सरकार के निर्देश पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने की कार्रवाई
Advertisement
चाईबासा टाउन हॉल का ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड
सरकार के निर्देश पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने की कार्रवाई चाईबासा : नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण ने नगर विकास विभाग से चाईबासा मधु बाजार में बन रहे टाउन हॉल के संवेदक मेसर्स आनंद सिंह को काली सूची में डालने की अनुशंसा की है. सरकार के संयुक्त सचिव एके रतन ने […]
चाईबासा : नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण ने नगर विकास विभाग से चाईबासा मधु बाजार में बन रहे टाउन हॉल के संवेदक मेसर्स आनंद सिंह को काली सूची में डालने की अनुशंसा की है. सरकार के संयुक्त सचिव एके रतन ने मेसर्स आनंद सिंह पर नगर परिषद की ओर से कार्रवाई का निर्देश दिया था.
संयुक्त सचिव के निर्देश के आलोक में नप कार्यपालक पदाधिकारी ने मेसर्स आनंद सिंह पर कार्रवाई की है. मधु बाजार टाउन हॉल का टेंडर लेकर कार्य बीच में मनमानी तरीके से रोकने के आरोप में मेसर्स आनंद सिंह पर कार्रवाई हुई है. संयुक्त सचिव ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी को मेसर्स आनंद सिंह से मधु बाजार स्थित टाउन हॉल के निर्माण का एग्रीमेंट रद्द करने और रिटेंडर करने का आदेश दिया है. टाउन हॉल का निर्माण लगभग चार करोड़ रुपये से होना था. इसमें 500 लोगों के बैठने की क्षमता होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement