27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार बीट पदाधिकारी व प्रभारी नियुक्त मुफ्फसिल थाना क्षेत्र

चाईबासा : अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था संधारण के लिए मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से बीट प्रणाली शुरू कर दिया गया है. बीट प्रणाली के तहत मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चार बीट बनाये गये हैं. जिसमें प्रत्येक दो बीट के लिए एक पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी व एक-एक सहायक अवर निरीक्षक […]

चाईबासा : अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था संधारण के लिए मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से बीट प्रणाली शुरू कर दिया गया है. बीट प्रणाली के तहत मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चार बीट बनाये गये हैं. जिसमें प्रत्येक दो बीट के लिए एक पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी व एक-एक सहायक अवर निरीक्षक की प्रतिनियुक्त की गयी है. प्रथम पाली सुबह 9 से अपराह्न 2 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2 से रात्रि 9 बजे तक की जायेगी.

बीट का नाम बीट पदाधिकारी बीट प्रभारी
मतकमहातु सअनि सत्येंद्र नाथ व दयाराम सिंह पुअनि नरेंद्र कुमार
तमाड़बांध सअनि भुवनेश्वर यादव व रंजीत सिंह पुअनि नरेंद्र कुमार
नीमडीह सअनि अजय तिर्की व राजीव कुंदन पुअनि बच्चन राय
नरसंडा सअनि राजेश कुमार पुअनि बच्चन राय
दो वर्ष बाद भी हाथियों से हुई क्षति का नहीं मिला मुआवजा
किरीबुरू. हाथियों के उपद्रव से पीड़ितों को हुई क्षति का आकलन के बावजूद मुआवजा नहीं मिल रहा है. इनमें राजाबेड़ा गांव के सेरगेया चांपिया भी शामिल है. इनकी 11 एकड़ में लगी मक्के की फसल को वर्ष 2014 में हाथियों ने खाकर व रौंदकर नुकसान पहुंचाया था. नुकसान की जांच ग्राम मुंडा जामदेव चांपिया व गुआ रेंज के वन अधिकारी ने किया था. जांच में घटना सही पाये जाने के बावजूद सेरगेया को आज तक मुआवजा नहीं मिला. वह दर-दर भटक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें