चाईबासा : गरीब बस्ती को हटाये जाने के खिलाफ शनिवार को चाईबासा नगर कांग्रेस कमेटी ने नगर अध्यक्ष सुनीत शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रही है. हजारों लोग इस बस्ती में सालों से रह रहे है. लेकिन प्रशासन ने पुनर्वास की व्यवस्था किये बगैर ठंड के इस मौसम में इनके घरों पर बुलडोजर चला दिया. जब तक प्रशासन पुनर्वास नीति के तहत गरीब बस्ती के लोगों को बसाती नहीं है,
कांग्रेस तब तक प्रशासन के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखेगी. धरना प्रदर्शन को सन्नी सिंकू, मोअज्जम बिहारी, अर्श अली, सनातन विरुवा, शीतल पुरती, संतोष खलको, कृष्णा पात्र, शैली शैलेन्द्र सिंकु सहित अन्य नेता ने