11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में डेढ़ साल से नहीं हो रहा अल्ट्रासाउंड

चाईबासा : अस्पताल में लगभग डेढ़ साल से अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है. जिससे अस्पताल में आनेवाली खासकर गर्भवती महिलाएं अल्ट्रासाउंड से वंचित हो रही हैं. मजबूरन महिलाएं बाहर से अधिक रुपये देकर अल्ट्रासाउंड कराने को मजबूर हैं. गरीब महिलाएं पैसे के अभाव में बाहर से अल्ट्रासाउंड नहीं करा पाती हैं. जिसके कारण प्रसव के […]

चाईबासा : अस्पताल में लगभग डेढ़ साल से अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है. जिससे अस्पताल में आनेवाली खासकर गर्भवती महिलाएं अल्ट्रासाउंड से वंचित हो रही हैं. मजबूरन महिलाएं बाहर से अधिक रुपये देकर अल्ट्रासाउंड कराने को मजबूर हैं. गरीब महिलाएं पैसे के अभाव में बाहर से अल्ट्रासाउंड नहीं करा पाती हैं. जिसके कारण प्रसव के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. इधर अल्ट्रासाउंड नहीं होने से अस्पताल में सिजेरियन भी नहीं हो पाता है.

मरीजों को एमजीएम रेफर कर दिया जाता है. रोजाना महिलाएं अल्ट्रासाउंड कराने के लिए अस्पताल आती हैं. वह बिना जांच कराये ही वापस लौट जाती है. पश्चिमी सिंहभूम जिला का एक मात्र सदर अस्पताल में से हैं.अस्पताल में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोग इलाज कराने के लिए आते हैं, लेकिन अस्पताल में मरीजों को इलाज का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है. मरीजों को सरकार द्वारा चलायी जारी महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.

खूंटपानी प्रखंड के पंडावीर गांव से एक महिला बुधवार को जांच कराने के लिए अस्पताल आयी थी. चिकित्सक ने जांच करने के बाद उसे अल्ट्रासाउंड कराने को कहा. महिला हाथ में कागज लेकर सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड केंद्र के बाहर घंटों बैठी रही. दोपहर लगभग 12 बजे तक केंद्र नहीं खुला तो वापस घर लौट गयी. उन्होंने बताया कि 15-18 किलोमीटर दूर से जांच कराने आयी थी. आने-जाने के लिए गाड़ी का भी सुविधा नहीं है. किसी तरह से वह चाईबासा आयी थी.
सहिया पार्वती बारी ने बताया कि अस्पताल को हाइटेक किया जा रहा है. लेकिन अस्पताल में जांच की कोई सुविधा नहीं है. गर्भवती महिलाओं को गांव से अल्ट्रासाउंड करने के लिए लाया जाता है. लेकिन अस्पताल में नहीं होता है. उन्होंने बताया कि बाहर से 600 रुपये देकर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता है. गरीब महिलाएं पैसे के अभाव में नहीं करा पाती है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ चंद्रावती बोयपाई ने बताया कि महिलाओं को जांच के बाद अल्ट्रासाउंड लिखा जाता है. जिसमें में सभी जटिलताओं का पता करने में सुविधा होती है. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है.
गरीब महिला मरीजों को इलाज कराने में होती है परेशानी
बीडीओ समेत सभी कर्मियों की छुट्टी रद्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें