सोनुवा : उत्पाद विभाग निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को सोनुवा बाजार में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बाजार स्थित एक घर से विदेशी शराब की 96 बोतलें बरामद की गयी. उत्पाद विभाग ने इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
उत्पाद विभाग के निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि सोनुवा बाजार क्षेत्र में अवैध विदेशी शराब दुकान होने की सूचना विभाग को मिली थी. इस पर छापेमारी कर पवन कपूर नामक युवक के घर से विदेशी शराब की 96 बोतल (करीब 22 लीटर) अवैध विदेशी शराब जब्त की गयी. घटना के बाद से आरोपी फरार है. आरोपी पवन कपूर के खिलाफ अवैध शराब अड्डा संचालित करने का मामला दर्ज किया गया है.