कैशलेस सिस्टम. कर्मियों व जन प्रतिनिधियों को मिला प्रशिक्षण
Advertisement
कैशलेस लेनदेन से भ्रष्टाचार मुक्त होगा देश : नमन प्रियेश
कैशलेस सिस्टम. कर्मियों व जन प्रतिनिधियों को मिला प्रशिक्षण 3500 सरकारी व जनप्रतिनिधियों को मिला प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रशिक्षण प्रमाण पत्र नहीं रहने पर बंद होगा कर्मचारियों का वेतन चाईबासा : राज्य व केंद्र सरकार कैशलेस कार्य को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. नि:संदेह कैशलेस लेनदेन से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. इस कारण […]
3500 सरकारी व जनप्रतिनिधियों को मिला प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
प्रशिक्षण प्रमाण पत्र नहीं रहने पर बंद होगा कर्मचारियों का वेतन
चाईबासा : राज्य व केंद्र सरकार कैशलेस कार्य को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. नि:संदेह कैशलेस लेनदेन से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. इस कारण कैशलेस कार्य को अपनायें और चाईबासा को भ्रष्टाचार मुक्त बनायें. उक्त बातें प्रशिक्षु आइएएस नमन प्रियेश लकड़ा ने रविवार को फुटबॉल मैदान में कहीं. वे कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकारी कर्मियों, जन प्रतनिधियों, एएनएम को दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे. श्री लकड़ा ने कहा कैशलेस प्रक्रिया अपनाने से व्यक्तिगत व समाज को लाभ पहुंचेगा. जिला प्रशासन ने चाईबासा और चक्रधरपुर प्रखंड को पहले फेज में कैशलेस प्रखंड बनाने की कवायद शुरू की है.
इसे पूरा करने में सभी सहयोग करें. प्रशिक्षु आइइएएस ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस जंग में दूसरों को भी कैशलेस कार्य के लिए प्रेरित करें. प्रशिक्षु आइएएस लकड़ा ने डीसी के हवाले से बताया कि जिन सरकारी कर्मचारियों के पास कैशलेस प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र नहीं होगा, उन्हें दिसंबर का वेतन नहीं मिलेगा.
साधारण फोन से बैंक डिटेल्स जान सकेंगे. ई-पोस मशीन, नेट बैंकिंग, यूएसएसडी, पेटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग से किस तरह कैशलेस कार्य किया जाये, इसका प्रशिक्षण प्रशासन व बैंक कर्मियों ने दिया. अपने मोबाइल से मोबाइल रिचार्ज करने, बिना स्मार्ट फोन के अपने बैंकों की डिटेल्स जानने की जानकारी दी गयी. टेक्नीशियन प्रणव समेत अन्य बैंक कर्मियों ने कैशलेस की तकनीकी जानकारी दी.
पीएम ने अमीरी-गरीबी की खाई मिटाई. 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमीरी-गरीबी की खाई को मिटा दिया है. डीडीसी सीपी कश्यप, एलडीएम श्री मूर्मू, चक्रधरपुर एसडीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप चौबे ने भी कैश लेस की तमाम बारीकियों को बताया. मौके पर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुवा, सिविल सर्जन डॉ उगेश्वर राम आदि उपस्थित थे.
प्रशिक्षण में शामिल सरकारी कर्मचारी व जनप्रतिनििध.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement