27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में बिजली तार नहीं, 120 घरों में पहुंचा बिल

हाटगम्हरिया : पुंडीगुटू, हागरागुटू, पारोमसाई टोला का मामला ग्रामीणों ने अबतक बिजली का खंभा तक नहीं देखा है स्थानीय विधायक इसी प्रखंड के हैं, लेकिन नहीं हो रही सुनवाई हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया मुख्य बाजार से सटे पुंडीगुटू, हागरागुटू, पारोमसाई टोला में 120 परिवार रहता है. यहां अबतक बिजली का खंभा, ट्रांसफार्मर व बिजली का तार […]

हाटगम्हरिया : पुंडीगुटू, हागरागुटू, पारोमसाई टोला का मामला

ग्रामीणों ने अबतक बिजली का खंभा तक नहीं देखा है
स्थानीय विधायक इसी प्रखंड के हैं, लेकिन नहीं हो रही सुनवाई
हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया मुख्य बाजार से सटे पुंडीगुटू, हागरागुटू, पारोमसाई टोला में 120 परिवार रहता है. यहां अबतक बिजली का खंभा, ट्रांसफार्मर व बिजली का तार नहीं पहुंचा है, लेकिन हर घर में चार से छह हजार रुपये तक बिजली बिल पहुंच गया है. सरकारी ब्यौरा (कागज और इंटरनेट) के अनुसार उक्त टोलों में बिजली पहुंच गयी है और लोग इसका लाभ ले रहे हैं. हालांकि यहां के लोगों ने अबतक बिजली का खंभा तक नहीं देखा है. ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने टीएसी सदस्य जेबी तुबिद को इस मामले से अवगत कराया है, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला. स्थानीय विधायक दीपक बिरूवा इसी प्रखंड के हैं.
उन्हें भी गांव की स्थिति की कई बार जानकारी दी गयी. दो साल की विधायक भी चुप्पी साधे हुए हैं. अब ग्रामीणों का सरकार और नेता से भरोसा उठ गया है.
संवेदक की लापरवाही से बनी ऐसी स्थिति
बिजली की समस्या से संबंधित शिकायत आजतक नहीं मिली है. ऐसा ही मामला एक अन्य गांव में हुआ था. जिस गांव के नाम से खंभा व ट्रांसफॉर्मर निर्गत हुआ था, संवेदकों ने अन्य गांव में खंभा गिरा दिया था. इसी कारण गांव बिजली से वंचित हो गया. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. नि:शुल्क विधिक सेवा चाईबासा में शिकायत करें. बिजली बिल माफ हो जायेगा.
सोमनाथ बांकिरा, बीडीओ, हाटगम्हरिया
2002 में संवेदक बिजली का बोर्ड लगाकर चले गये. इसके बाद से लोग बिजली का इंतजार कर रहे हैं. इसकी शिकायत हमलोगों ने जेबी तुबिद से की थी. उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिया.
संजय गागराई, उप-मुखिया आमाडिया पंचायत
मेरे गांव में बिजली नहीं है. इसके बावजूद बिजली बिल पहुंच रहा है. ग्रामीण इससे परेशान हैं.
नंदी गागराई, पुंडीगुटू
हमलोगों के घर में बिजली नहीं आयी है, लेकिन बिल आ रहा है. मेरे नाम से 4815 रुपये का बिल आया है. हम कहां से देंगे इतने रुपये.
सुमी खंडाईत, ग्रामीण
वोट के समय नेता हाथ जोड़कर वोट मांगने आते हैं. हमारी समस्या किसी नेता को नहीं दिखती है. इस बार चुनाव में सबक सिखाया जायेगा.
शंकुरा गागराई, ग्रामीण पुंडीगुटू
मुझे घर चलाने में दिक्कत हो रही है. दूसरी ओर बिना बिजली का बिल आ गया. अब मैं क्या करूं, कहां इसकी शिकायत करूं.
सावित्री बोदरा, ग्रामीण पुंडीगुटू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें