10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिफ्रेशमेंट पर खर्च होंगे ‍Rs 2.25 लाख

केयू में दीक्षांत समारोह. कोर कमेटी की बैठक में कुलपति ने की तैयारियों की समीक्षा चाईबासा : द्वितीय दीक्षांत समारोह को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय सभागार में शुक्रवार को कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक हुई. इसमें कुलपति ने समारोह के लिए गठित विभिन्न कमेटी की रिपोर्ट व तैयारियों की समीक्षा […]

केयू में दीक्षांत समारोह. कोर कमेटी की बैठक में कुलपति ने की तैयारियों की समीक्षा
चाईबासा : द्वितीय दीक्षांत समारोह को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय सभागार में शुक्रवार को कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक हुई. इसमें कुलपति ने समारोह के लिए गठित विभिन्न कमेटी की रिपोर्ट व तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही, जहां कमी है, उसे सुधारने का निर्देश दिया गया. दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम निर्धारित समय पर ही आरंभ होगा. सुबह 9:00 बजे सभी पदाधिकारी तथा कमेटी सदस्यों को पहुंचने को कहा गया. समारोह के लिये तैयार पास का वितरण गाउन काउंटर में ही किया जायेगा. समारोह में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा. एनएसएस के वोलेंटियर्स को भी सक्रिय रूप से कार्य करने की बात कही गयी है.
पेयजल की सुविधा समारोह में उपलब्ध होगी. पांच टैंकर तथा 50 जार समारोह स्थल के चारों तरफ लगे होंगे. विद्यार्थी व अभिभावक जार तथा टैंकर से पानी ले सकेंगे. सभी प्रतिभागियों को एक समय का नाश्ता दिया जायेगा. नास्ता (रिफ्रेशमेंट) पर कुल 2.25 लाख रुपये खर्च होंगे. बैठक में मुख्य रूप से वित्तीय सलाहकार मधुसुदन, कुलसचिव डॉ एससी दास, साइंस डीन डॉ केसी डे, सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा, मानवीकी डीन डॉ शशिलता, कॉमर्स डीन डॉ राम प्रवेश प्रसाद, एफओ सुधांशु कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय, डॉ जेपी मिश्रा, डॉ राजेंद्र भारती, टाटा कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या प्रो कस्तुरी बोयपाई, प्रो कारू माझी, विवि सचिव शैलेंद्र गागराई समेत कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
रविवार को भी खुलेगा विभाग, पहुंचेंगे शिक्षक. बैठक में कुलपति ने कहा कि रविवार को विवि व सभी विभाग खुले रहेंगे. सभी विभागाध्यक्ष व विवि पदाधिकारी पहुंचेंगे. जिन विभाग को जो जिम्मेदारी दी गयी है वे रविवार को पूरा कर लेंगे. बैठक में आमंत्रण पत्र भी दिया गया. वोलेंटियर्स को भी समय पर ही पहुंचने की बात कही गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें