11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक हाटों में धान खरीद माफिय सक्रिय, लैंपस बंद

औने-पौने दाम में किसानों से खरीद रहे धान तांतनगर : जिले के साप्ताहिक हाट- बाजारों में धान खरीदने वाले माफिया सक्रिय हैं. ये किसानों से कम दाम पर धान खरीदकर ट्रकों में लाद कर ले जा रहे हैं. बाजार से धान खरीद में व्यवधान न हो, इसके लिए माफिया स्थानीय दलालों को अपने साथ मिलाए […]

औने-पौने दाम में किसानों से खरीद रहे धान

तांतनगर : जिले के साप्ताहिक हाट- बाजारों में धान खरीदने वाले माफिया सक्रिय हैं. ये किसानों से कम दाम पर धान खरीदकर ट्रकों में लाद कर ले जा रहे हैं. बाजार से धान खरीद में व्यवधान न हो, इसके लिए माफिया स्थानीय दलालों को अपने साथ मिलाए हुए हैं. इसके बावजूद प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है. वहीं किसानों के लिए संजीवनी स्वरूप पंचायतों में खोले गये को-आपरेटिव बैंक व लैंपस हमेशा बंद रहते हैं.
इन हाटों पर माफिया का वर्चस्व
गुरुवार को तांतनगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार, शुक्रवार को भरभारिया, शनिवार को झींकपानी, रविवार को अधांरी (कुमारडुंगी), सोमवार को हाटगमरिया, मंगलवार को चाईबासा आदि साप्ताहिक हाट बाजार पर माफिया की नजर रहती है.
साप्ताहिक हाट में धान बेचकर हम लोग अपने घरेलू जरूरत के सामान की खरीदारी करते हैं. – शुक्रमनी देवगम, तांतनगर हाट में धान बेचने आया ग्रामीण
हाट बाजार में धान बेचना किसानों की अपनी मर्जी है. किसान कहीं भी अपनी धान को बेच सकते हैं. किसान की मर्जी पर निर्भर हैं. – नागेंद्र तिवारी, बीडीओ तांतनगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें