बंदगांव : बंदगांव थाना के सावनियां पंचायत स्थित लोगोरा गांव के सिंगा मुंडरी ने शराब के नशे में गांव के ही वृद्ध नाउरी मुंडरी(70) की फरसा मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार रविवार शाम पांच बजे नशे में सिंगा मुंडरी नाउरी मुंडारी से झगड़ा करने लगा. इसी दौरान सिंगा मुंडरी ने फरसा से नाउरी मुंडरी के सिर पर प्रहार कर दिया.
जिससे घटना स्थल पर ही नाउरी मुंडरी की मौत हो गयी. बंदगांव थाना से काफी दूर होने के कारण मृतक की पुत्री पीनी मुंडरी ने सोमवार को दो बजे बंदगांव थाना में हत्या की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपी सिंगा मुंडरी को गिरफ्तार किया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया.