प्रकाशोत्सव, अखंड पाठ के साथ मनायी गयी श्रीश्री गुरुनानक देव की जयंती
Advertisement
गुरुद्वारे में दिन भर चला भजन कीर्तन
प्रकाशोत्सव, अखंड पाठ के साथ मनायी गयी श्रीश्री गुरुनानक देव की जयंती चक्रधरपुर : सिखों के प्रथम गुरू श्रीश्री गुरूनानक देवजी की 548वीं जयंती पर धूमधाम से प्रकाशोत्सव पर्व मनाया गया. मौके पर गुरु सिंह सभा की ओर से गुरुद्वारा को विद्युत सज्जा व फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया था. प्रकाश पर्व पर […]
चक्रधरपुर : सिखों के प्रथम गुरू श्रीश्री गुरूनानक देवजी की 548वीं जयंती पर धूमधाम से प्रकाशोत्सव पर्व मनाया गया. मौके पर गुरु सिंह सभा की ओर से गुरुद्वारा को विद्युत सज्जा व फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया था. प्रकाश पर्व पर गाजियाबाद दिल्ली से आमंत्रित कलाकार ओंकार सिंह, जोगिंदर सिंह, संदीप सिंह समेत ज्ञानी नरेंद्र सिंह के परिवार ने भजन-कीर्तन किया. सोमवार को गुरूद्वारा में दिन भर भजन कीर्तन चला. जिसके बाद भक्तों के बीच लंगर का आयोजन किया गया.
तत्पश्चात 60 बटालियन कैंप के कमांडेट प्रेमचंद गुप्ता व इंस्पेक्टर दिनेश सिंह को गुरु सिंह सभा की ओर से सरोपा व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. मौके पर महेंद्र सिंह कारला, राजेंद्र सालुजा, राजीव छाबड़ा, जगजीत सिंह, संजय छाबड़ा, रिकी छाबड़ा, जशपाल सालुजा, अजीत सिंह, गोल्डी, राजीव छाबड़ा, परमवीर सिंह, रौनक मक्कड़, मंजीत कौर, शीला रानी, रंजना छाबड़ा, जसमीत कौर, राज रानी, परमजीत कौर, कंचन छाबड़ा समेत काफी संख्या में सिख समाज के लोग व अन्य समाज के लोगों की भी भीड़ उमड़ी.
संगत की ओर से हुआ लंगर का सेवा:प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख संगत द्वारा लंगर का आयोजन किया गया. जबकि किशोरीलाल सालुजा द्वारा अखंड पाठ व निशान साहेब का सेवा ज्ञानी नरेंद्र सिंह ने किया. रात में श्री गुरुनानक देवजी के जीवनी पर बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement