7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 से जिला स्कूल मैदान में दिखेगी आदिवासी संस्कृति

चाईबासा : झारखंड स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली और झारखंड सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चाईबासा जिला स्कूल मैदान में तीन दिवसीय आदिवासी नृत्य, संगीत व थियेटर का आयोजन 15 से 17 नवंबर तक किया जायेगा. पिछले कई दिनों से जिला स्कूल मैदान को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये […]

चाईबासा : झारखंड स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली और झारखंड सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चाईबासा जिला स्कूल मैदान में तीन दिवसीय आदिवासी नृत्य, संगीत व थियेटर का आयोजन 15 से 17 नवंबर तक किया जायेगा. पिछले कई दिनों से जिला स्कूल मैदान को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये सजाया जा रहा है.

आदिवासी शैली में मिट्टी का स्टेज, बिरसा मुंडा की प्रतिमा और पुराने जमाने का मुख्य द्वार का निर्माण आदिवासी संस्कृति के अनुरूप किया जा रहा है. कार्यक्रम के को-ऑडिनेटर उषा मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य के आदिवासी जनजातियों सहित देश के विभिन्न प्रांतो से आये 20 से ज्यादा समूहों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. मुख्य रूप से उरांव, हो, संथाली, मुंडारी, खोरठा, नागपुरी नृत्य के अलावा मणिपुरी, गुजराती, असमी, छतीसगढ़ी, बंगाली व ओड़िशा के समूह द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा.
इसके अलावा झारखंड की चार जनजातिय भाषा में नाटक प्रस्तुत किया जायेगा. हो भाषा के निर्देशक उषा मिश्रा के नाटक उलगुलान का, संथाल भाषा के निर्देशक दीपक लोहार के नाटक शकुंतलम का मंचन किया जायेगा. कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में उपायुक्त डॉ शंतानु कुमार अग्रहरि के अलावा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निर्देशक रतन थयाम, झारखंड सरकार के सांस्कृतिक कला विभाग के निर्देशक अशोक कुमार भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें