13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बुरूइगुटू में मलेरिया का प्रकोप

खूंटपानी. अरगुंडी में नहीं थम रहा मलेरिया, टीम को 5वें दिन भी मिले 18 मरीज जांच करते स्वास्थ्यकर्मी. जांच के लिए पहुंचे ग्रामीण. जागा विभाग 85 लोगों के रक्त की हुई जांच 18 में मलेरिया की पुष्टि चक्रधरपुर : खुंटपानी प्रखंड के अरगुंडी में मलेरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां […]

खूंटपानी. अरगुंडी में नहीं थम रहा मलेरिया, टीम को 5वें दिन भी मिले 18 मरीज

जांच करते स्वास्थ्यकर्मी. जांच के लिए पहुंचे ग्रामीण.
जागा विभाग
85 लोगों के रक्त की हुई जांच
18 में मलेरिया की पुष्टि
चक्रधरपुर : खुंटपानी प्रखंड के अरगुंडी में मलेरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पांचवें दिन शनिवार को भी मलेरिया के 18 मरीज पाये गये, जिन्हें सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में कैंप कर पीड़ितों के इलाज में लगी हुई है. शनिवार को टीम में राज्य निदेशक सह मलेरिया पदाधिकारी डॉ रमेश प्रसाद, राज्य महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीन कर्ण, मलेरिया परामर्श विनोद कुमार शामिल थे.
पांचवें दिन दोपहर दो बजे तक शिविर में 85 लोगों की रक्त जांच की गयी, जिसमें 18 मलेरिया पीड़ित मिले. अब अरगुंडी के अलावा अन्य गांवों में भी मलेरिया का प्रकोप फैलने लगा है. अब तक मलेरिया से 11 की मौत हो चुकी है. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी शनिवार को अरगुंडी पहुंचे, चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लेते हुए मलेरिया पीड़ितों से मिले.
क्षेत्र में ये मिले हैं मलेरिया पीड़ित
वीर सिंह जामुदा (21), तुलसी जामुदा (12), जानोकुई जामुदा(22), सुमित्रा सवैया (3), मकरू गोप (6), मोराम सिंह जामुदा(40), मादे आंगारिया (8), जेक्सन अंगारिया (8), कांडेयांद अंगारिया (5), लुआमाइ पुरती (13), अलेसा बारला (10), सुमीदरा बारला (7), जेमा बारला (डेढ़ साल), प्रमीला बारला (38), जेमा जामुदा (डेढ़ साल), जोगबा जामुदा (6), जयंकी गोप (डेढ़ सेला) आदि लोग मलेरिया पीड़ित है.
ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करें : विधायक
खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्राें में चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करे, तभी ग्रामीण को समुचित लाभ मिल पायेगा. उन्होंने कहा कि आये दिन ग्रामीण मलेरिया व डायरिया से मर रहे हैं, लेकिन विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं होती. स्वास्थ्य विभाग थोड़ी सतर्कता बरती हुई होती, तो आज इतने लाेगों की जान नहीं जाती.
स्किन इन्फेक्शन से पीड़ित दो बच्चे मिले
मां उदे अंगारिया अपने दोनों बच्चों को लेकर मलेरिया रक्त जांच करने के लिए शिविर पहुंची. उदे अंगारिया के दोनों बच्चों को स्कीन इन्फेक्शन है, जिसे देख कर डॉक्टर भी चौंक गये. मां उदे ने कहा कि पिछले सात दिन पहले गांगी अंगारिया (7) व जागता अंगारिया के चहने पर फुनसी निकली. देखते ही देखते दोनों बच्चों के शरीर में घाव उभर आये. डॉक्टरों ने जांच कर दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बुरूइगुटू में मलेरिया से कई आक्रांत
अब अरगुंडी गांव से करीब दस किमी दूर बुरूईगुटू गांव में मलेरिया ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. गांव में वीर सिंह जामुदा (21), तुलसी जामुदा (12), जानोकुई जामुदा (22) समेत अन्य लोग मलेरिया से पीड़ित पाये गये हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना खरसावां विधायक दशरथ गागराई को दी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बुरूईगुटू पहुंची. विधायक गांव पहुंचे व पीड़ितों को सदर अस्पताल भेजवाया.
मौत के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है: डॉ रमेश प्रसाद
शिविर में मौजूद राज्य निदेशक सह मलेरिया पदाधिकारी डॉ रमेश प्रसाद ने बताया कि मलेरिया से शीघ्र लोगों की मौत नहीं हाेती है, लेकिन यहां जितने भी लोगों की मौत हुई है, उनमें मलेरिया के लक्षण पाये गये थे. इधर, शुक्रवार को अरगुंडी पहुंचे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि मरने वालों में मलेरिया के लक्षण नहीं मिले हैं. इसकी जांच की जा रही है. शीघ्र ही रिपोर्ट आ जायेगी, तभी सही जानकारी हो पायेगी. डॉ प्रसाद ने कहा कि एएनएम धनेश्वरी कांडेयगा द्वारा समय पर इसकी जानकारी नहीं दी गयी, जिस कारण एएनएम को हटाया जायेगा. साथ ही एनइपीडब्ल्यू कर्मी द्वारा समय पर रिपोर्ट संग्रह नहीं किया जाता है. इस कारण एनइपीडल्ब्यू को भी हटाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें