चाईबासा : शहर में बुधवार को मां जगधात्री की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी. रवींद्र भवन में बंगाली सेवा समिति और मां शारदा संघ के संयुक्त तत्वावधान में मां जगधात्री पूजा का आयोजन किया गया. रवींद्र भवन में मां जगधात्री की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. सुबह गाजे-बाजे के साथ जुबली तालाब से घट लाकर पूजा का शुभारंभ किया गया.
दोपहर में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. वहीं शाम को स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कलाकारों ने गीत, संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया. बंगाली सेवा समिति के पदाधिकारी शंभु मित्रा ने कहा कि यहां 9 साल से मां जगधात्री की पूजा की जा रही है.
र्ष 2008 में पूजा का शुभारंभ हुआ था. पूजा को सफल बनाने में रूप सरकार के अलावा मां शारदा संघ की महिलाओं का भरपूर सहयोग रहा है. इसके अलावा नीमडीह न्यू कॉलोनी स्थित जगधात्री मंदिर में भी जगधात्री पूजा का आयोजन किया गया. दोपहर को पुष्पांजलि के बाद भक्तों के बीच खींचड़ी भोग का वितरण किया गया.