द्वितीय दीक्षांत समारोह में लगभग 1250 विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी. इसमें वही विद्यार्थी शामिल हैं, जिन्होंने दीक्षांत समारोह में शामिल होकर डिग्री सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिये रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके लिये प्रत्येक विद्यार्थियों से पर्टिसिपेशन शुल्क के रूप में 600 रुपये लिये गये हैं, लेकिन डिग्री सर्टिफिकेट का शुल्क परीक्षा फॉर्म भरने के समय ही लिया जा चुका है.
Advertisement
1250 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री
द्वितीय दीक्षांत समारोह में लगभग 1250 विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी. इसमें वही विद्यार्थी शामिल हैं, जिन्होंने दीक्षांत समारोह में शामिल होकर डिग्री सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिये रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके लिये प्रत्येक विद्यार्थियों से पर्टिसिपेशन शुल्क के रूप में 600 रुपये लिये गये हैं, लेकिन डिग्री सर्टिफिकेट का शुल्क परीक्षा फॉर्म भरने के […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में छुट्टियों के बावजूद द्वितीय दीक्षांत समारोह की तैयारियां चल रही हैं. समारोह के लिए विश्वविद्यालय की ओर से सोविनियर की तैयारी शुरू कर दी गयी है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एससी दाश ने बताया कि सोविनियर के लिए संदेश आमंत्रित किये जा रहे हैं. 15 नवंबर तक सोविनियर की तैयारी पूरी कर ली जायेगी. अभी यह नहीं बताया जा सकता कि सोविनियर कितने पन्नों का होगा. लेकिन इसमें संदेशों के अलावा विश्वविद्यालय संबंधित जानकारी भी शामिल होगी.
10 तक विभिन्न कमेटियों का गठन. उन्होंने बताया कि छुट्टियों के बाद 9 नवंबर को विश्वविद्यालय खुल रहा है. इसके बाद दीक्षांत समारोह को लेकर सभी आवश्यक प्रक्रिया व तैयारियां 28 नवंबर से पूर्व पूरी कर ली जायेंगी. 10 नवंबर तक आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर संबंधित लोगों को जिम्मेवारी सौंप दी जायेगी. ताकि द्वितीय दीक्षांत समारोह को ऐतिहासिक बनाने के साथ ही सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके.
द्वितीय दीक्षांत समारोह में लगभग 1250 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिये जिन विद्यार्थियों ने पहले से आवेदन किया है, उन्हें ही समारोह में सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. स्नातक में संकाय व वोकेशनल टॉपर को ही सम्मानित किया जायेगा, जबकि स्नातकोत्तर में विषयवार टॉपर को सम्मानित किया जायेगा.
डॉ पीके पाणी, परीक्षा नियंत्रक, कोल्हान विश्वविद्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement