चक्रधरपुर. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पीटा, थाने को सौंपा
Advertisement
नौकरी का प्रलोभन देकर नाबालिग से रेप, Rs 15 हजार में दिल्ली में बेचा
चक्रधरपुर. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पीटा, थाने को सौंपा सीकेपी के सोमरा स्थित कोलाम साई गांव का मामला पांच साल पहले आरोपी ने दिया घटना को अंजाम पांच साल बाद किसी तरह दिल्ली से अपने गांव पहुंची पीड़िता पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड की बाइपी […]
सीकेपी के सोमरा स्थित कोलाम साई गांव का मामला
पांच साल पहले आरोपी ने दिया घटना को अंजाम
पांच साल बाद किसी तरह दिल्ली से अपने गांव पहुंची पीड़िता
पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड की बाइपी पंचायत अंतर्गत सोमरा के कोलाम साई की नाबालिग को नौकरी व शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म और दिल्ली में 15 हजार रुपये में बेच दिया गया.
घटना के पांच साल बाद दिल्ली से किसी तरह भागकर अपने गांव पहुंची युवती ने ग्रामीणों को आपबीती बतायी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को आरोपी बैधमारा निवासी राहुल जामुदा उर्फ मुंडा को पकड़कर पिटाई कर दी. उसे चक्रधरपुर थाने को सौंप दिया.
पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ चक्रधरपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. आरोपी राहुल जामुदा ने नाबालिग को बेचने की बात स्वीकारी है. वहीं राहुल का सहयोगी जोबरा बोदरा गांव से फरार है. मुखिया राकेश जोंको व मुंडा होय सुंबरूई के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण थाने पहुंचे थे.
आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराते मुखिया व पीड़िता.
पीड़िता के पिता को मिली चिट्ठी से पकड़ाया आरोपी : मुंडा
मुंडा होय सुंबरूई ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व पीड़िता के पिता को बाजार में एक युवक ने चिट्ठी दी. इसमें लिखा था पापा में दिल्ली में हूं. मुझे बेच दिया गया है. मुझे यहां से ले जाइये. पीड़िता के पिता ने चिट्ठी मुझे दिखायी. इसके बाद चिट्ठी देने वाले को खोजा गया. उससे जानकारी ली गयी. इसके बाद मामला गांव में फैल गया. आरोपी राहुल को भी इसकी जानकारी हो गयी. कई दिनों तक ग्रामीणों से बचने के लिए इधर-उधर भटक रहा था.
गांव में चार दिनों तक किया दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि सोंगरा मेला से राहुल उसे नौकरी व शादी का प्रलोभन देकर ले गया. गांव में तीन-चार दिनों तक वह और जोबरा बोदरा ने उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद दिल्ली ले जाकर एक घर में रखा. यहां में झाड़ू-पोछा का काम कर रही थी. कुछ दिन बाद राहुल ने उसे नोयडा की एक संस्था चांद किशोर में ले जाकर 15 हजार रुपये में बेच दिया. वहां पांच साल मुझसे काम कराया गया. वहां सिर्फ खाना दिया जाता था. किसी तरह में मौका पाकर वहां से भाग निकली. चार दिन पहले मैं अपने घर पहुंची.
मैंने नाबालिग को 15 हजार में बेचा : राहुल
आरोपी राहुल जामुदा ने नाबालिग को दिल्ली ले जाकर 15 हजार रुपये में बेचने की और दिल्ली जाने से पहले दुष्कर्म की बात स्वीकार की.
आरोपी को कड़ी सजा मिले : पीड़िता के पिता
पीड़िता के पिता ने आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. घटना के समय उसकी बेटी नाबालिग थी. उसका राहुल व सहयोगी ने शोषण किया. पांच साल तक दिल्ली में उसका शोषण होता रहा.
कर्मी व अफसर कार्यों में बरतें पारदर्शिता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement