चाईबासा : टीएसी की बैठक तीन नवंबर को होगी. इसे देखते हुए झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा की कोल्हान इकाई ने कोल्हान से प्रतिनिधित्व करने वाले टीएसी के सदस्य जेबी तुबिद को उनके प्रतिनिधि तरुण सवैया के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मोरचा के सदस्य रमेश जेराई एवं मुकेश बिरुवा ने कहा है
कि आदिवासी अपने कानून में किसी तरह के संशोधन के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने जेबी तुबिद से सीएनटी एक्ट पर अपना पक्ष रखने की मांग की है. मोरचा ने धारा 21 के हवाला देते हुए कहा है कि सरकार सीएनटी में संशोधन कर आदिवासी की जमीन को हर किस्म के गैर कृषि उपयोग के लायक बनाना चाहती है. मोरचा की ओर से कोल्हान से टीएसी का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य सदस्य विधायक दीपक बिरुवा, विधायक गीता कोड़ा, विधायक जोबा मांझी को भी इस बाबत मांग पत्र भेजा गया है.