चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के तत्वावधान में सोमवार को एसपीजी मिशन बालक उच्च विद्यालय के सभागार में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवानिवृत्त लाभ वितरण समारोह का आयोजन किया गया़
Advertisement
एसपीजी मिशन बालक उवि सभागार में 13 शिक्षक हुए रिटायर, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित
चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के तत्वावधान में सोमवार को एसपीजी मिशन बालक उच्च विद्यालय के सभागार में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवानिवृत्त लाभ वितरण समारोह का आयोजन किया गया़ समारोह में 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्ति होने पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों के […]
समारोह में 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्ति होने पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों के 13 शिक्षकों को क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने माला पहना कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया़ साथ ही सेवानिवृत्त होने के बाद मिलनेवाली पावना भी दिया गया़
आरडीडी ने कहा कि सेवानिवृत्ति लाभ योजना का पूरे कोल्हान प्रमंडल में शुरू किया गया है़ सेवानिवृत्त के दिन ही सभी लाभ शिक्षकों को मिलेगा़ उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में यह नियम शुरू हो चुका है़ उन्होंने कहा कि शिक्षक सेवानिवृत्त नहीं होते हैं. वे शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा हाथ बंटाते हैं.
शिक्षा के माध्यम से समाज की कुरीतियों को दूर करते हैं. उन्होंने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की़ उन्होंने कहा कि नवंबर माह में पश्चिमी सिंहभूम जिले से 9, पूर्वी सिंहभूम जिला से 9 एवं सरायकेला-खरसावां जिला से 3 शिक्षक-शिक्षिकाएं सेवानिवृत्त होनेवाले हैं. उन्होंने भी इसी तरह से माह के अंतिम दिन समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा़ मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आइलिन टोप्पो, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विपिन लाल दास के अलावा अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे़
ये हुए सेवानिवृत्त: घनश्याम महतो (प्रावि कामेगाड़ा सीकेपी), भागीरथी महतो (मध्य विद्यालय टोकलो), महेश प्रसाद मौलिक (मवि डाबु साई मझगांव), ओएवन हो (प्रावि सिलफौड़ी, मझगांव), रतनचंद्र महतो (मवि ढीपा मनोहरपुर), नरेंद्र कुदादा (प्रावि पांड्राशाली, मंझारी), जेमिला सिंकु (मवि गुईरा), लक्ष्मण साव (प्रावि बालजोड़ी, झींकपानी), विशन जोंकों (प्रावि कोमाय), सिकंदर प्रसाद (उत्क्रमित मवि इंदीकुड़ी, झींकपानी), हिंदुस्तान बोदरा (प्रावि जरकंडी, बंदगाव), सुलेश्वर नापित (उत्क्रमित विद्यालय सिकीदीकी) तथा श्याम बहादुर (प्रावि बड़ाजामदा, नोवामुंडी) शामिल है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement