सरकार ने प्रशासन को भेजा पत्र, सख्ती से पालन का निर्देश
Advertisement
चाईबासा में विदेशी पटाखा पर प्रतिबंध
सरकार ने प्रशासन को भेजा पत्र, सख्ती से पालन का निर्देश बेचने वालों पर होगी कार्रवाई चाईबासा :चाईबासा में इस वर्ष विदेशी पटाखा बेचने वाले दुकानदारों पर गाज गिर सकती है. राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में जिला प्रशासन को एक पत्र भेजा गया है. जिसमें विदेशी पटाखा बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की […]
बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
चाईबासा :चाईबासा में इस वर्ष विदेशी पटाखा बेचने वाले दुकानदारों पर गाज गिर सकती है. राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में जिला प्रशासन को एक पत्र भेजा गया है. जिसमें विदेशी पटाखा बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गयी है.
निर्देश के बावजूद भी यदि दुकानदार विदेशी पटाखा बेचते हुए पाये जाते हैं तो उन पर सख्ती से कार्रवाई करने को कहा गया है. शहर में लाइसेंसधारी दुकानदार पटाखा अधिक मात्रा में रख सकते हैं. बिना लाइसेंस वाले दुकानदार यदि पटाखा रखते तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने संबंधित क्षेत्र के आसपास छापामारी कर पटाखा बेचने वालों के लाइसेंस की जांच करें.
दुर्घटना से बचने के लिए सख्ती
जिला प्रशासन की ओर से पटाखा अधिक मात्रा में रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने का मुख्य कारण दुर्घटना होने से बचना है. कई बार इस तरह के मामले सामने आये हैं. जहां अधिक मात्रा में पटाखा होने से आग लगी है. इस तरह की घटना को रोकने लिये सरकार की ओर से भी जिला प्रशासन को सतर्क किया गया है.
चाइनीज पटाखा बाजार में उपलब्ध
दीपावली को लेकर दुकानदारों कि ओर से चाइनीज पटाखा लाया जाता है. फिलहाल कई दुकानों में पटाखा भारी मात्रा में उपलब्ध है. यह पटाखे काफी खतरनाक होते हैं. लेकिन बजट कम होने से इन पटाखों की ब्रिकी अधिक होती है. सरकार ने इस तरह के पटाखों को रोकने का निर्देश दिया गया है.
विदेशी पटाखे पर इस बार प्रतिबंध लगाया गया है. दुकानदारों से अपील की जाती है कि इस तरह के पटाखे न बेचें. विदेशी पटाखों से प्रदूषण अधिक फैलता है. आदेश के बाद भी दुकानदार विदेशी पटाखा बेचते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी.
-प्रकाश सोय, डीएसपी, सदर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement