गोइलकेरा : गोइलकेरा की कस्तूरबा स्कूल की एक छात्रा बुधवार की रात को गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे राउरकेला ले जाया गया, जहां से उसे कटक रेफर कर दिया गया. इस संबंध में विद्यालय की वार्डन बसंती ने बताया कि सभी बच्चियां रात करीब आठ बजे टीवी देख रही थीं. खाना खाने का वक्त हुआ, तो सातवीं कक्षा की बंदनी भुइयां उठने के दौरान अपने बेड से जमीन पर गिर गयी और बेहोश हो गयी.
काफी देर तक होश नहीं आने पर रात करीब साढ़े बजे उसे सीएचसी लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत देख रेफर कर दिया गया. राउरकेला देर रात ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे कटक रेफर कर दिया. बताया जाता है की बंदनी भुइयां की स्पाइनल कोड में इंज्योरी है. वार्डन के मुताबिक छात्रा बंदनी की हालत में सुधार है तथा उसे शुक्रवार को वापस ले आया जायेगा.