7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 साल की दादी को हॉकी स्टीक से पीटकर मार डाला

हाटगम्हरिया. एनएच किनारे मां व पत्नी के साथ शव को ठिकाने लगाते रंगेहाथों पकड़ा गया चाईबासा : झारखंडमें चाईबासाके हाटगम्हरिया थाना अंतर्गत जयपुर के पापरीसाई में घरेलू विवाद को लेकर नशे में धुत लादू सिंकू ने अपनी दादी (पिता की फुआ) नमसी उर्फ टुरकी सिंकू (80) की हॉकी स्टीक से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना […]

हाटगम्हरिया. एनएच किनारे मां व पत्नी के साथ शव को ठिकाने लगाते रंगेहाथों पकड़ा गया

चाईबासा : झारखंडमें चाईबासाके हाटगम्हरिया थाना अंतर्गत जयपुर के पापरीसाई में घरेलू विवाद को लेकर नशे में धुत लादू सिंकू ने अपनी दादी (पिता की फुआ) नमसी उर्फ टुरकी सिंकू (80) की हॉकी स्टीक से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना सोमवार की सुबह 8.20 बजे की है. घटना को अंजाम देने के कई घंटे बाद लादु ने अपनी मां सीता कुई व पत्नी कमला सिंकू के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनायी. दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे घर से कुछ दूरी पर गड्ढा खोदकर लादु व उसके परिजन शव को दफना रहे थे. लेकिन, इस दौरान एनएच पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को शक हुआ और वह मौके पर पहुंच गयी. इससे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने ग्रमीण मुंडा किसनु बिरुआ के बयान पर रिपोर्ट दर्जक र आरोपी लादु को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार लादु की मां सीता कुई का सोमवार की सुबह किसी बात को लेकर उसके पति की बुआ टुरकी से झगड़ा हुआ था. उस दौरान लादु घर से बाहर था. वह सुबह आठ बजे शराब पी कर वह घर पहुंचा, तो उसकी पत्नी ने बताया कि उसकी मां का फुआ सास से झगड़ा हुआ है. इसे लेकर वह गुस्से में आ गया. उसने अपने बच्चों से हॉकी स्टीक मंगायी और दादी की पिटाई शुरू कर दी. बुरी तरह से पिटाई के कारण वृद्ध दादी नमसी उर्फ टुरकी सिंकू ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें