10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूनतम मजदूरी लागू करने में पहला अनुमंडल बना चक्रधरपुर

कार्यशाला. बीड़ी श्रमिकों के खाते में 2,39,202 रुपये जमा चक्रधरपुर : चक्रधरपुर राखा आसनतलिया स्थित कुड़मी भवन में बुधवार को बीड़ी श्रमिकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से उपश्रमायुक्त जमशेदपुर के राकेश प्रसाद, श्रम अधीक्षक धीरेंद्र नाथ महतो, चक्रधरपुर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पवनजी, जगन्नाथपुर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी निर्मल […]

कार्यशाला. बीड़ी श्रमिकों के खाते में 2,39,202 रुपये जमा

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर राखा आसनतलिया स्थित कुड़मी भवन में बुधवार को बीड़ी श्रमिकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से उपश्रमायुक्त जमशेदपुर के राकेश प्रसाद, श्रम अधीक्षक धीरेंद्र नाथ महतो, चक्रधरपुर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पवनजी, जगन्नाथपुर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी निर्मल राम, मुन्ना राम, नवीन कुमार एवं व्रज बिहारी राम उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ उप श्रमायुक्त श्री प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि श्रम विभाग के सहयोग से नयी परंपरा की शुरुआत करते हुए मजदूर नियोजन एवं विभाग (झारखंड सरकार) एक साथ मिल कर श्रमिक हित में कार्य करेगी. चक्रधरपुर अद्यतन न्यूनतम मजदूरी लागू करने में झारखंड राज्य का पहला व अकेला क्षेत्र है. केंद्र सरकार से बीड़ी श्रमिकों के हित में वसूले जाने वाले राशि को समानअनुपातिक ढंग से खर्च का आग्रह किया. साथ ही अपने जिला व प्रखंड इकाईयों को प्रतिमाह स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया.
चक्रधरपुर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पवन ने न्यूनतन मजदूरी पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अल्पावधि में 822 मजदूरों के हित में न सिर्फ न्यूनतम मजदूरी का दावा पत्र दायर किया, बल्कि एक महीने के अंदर मुकदमे के फैसले का आरटीजीएस के माध्यम से भूगतान कराया गया. आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान करने वाला राज्य का पहला अनुमंडल है. कार्यक्रम को बीड़ी एसोसिएशन के अध्यक्ष बिनोद भगेरिया, श्रम अधीक्षक धीरेंद्र नाथ महतो आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर 150 बीड़ी श्रमिकों के बैंक खाते में 2,39,202 रुपये जमा कराने की जानकारी दी गयी. वहीं स्वास्थ्य शिविर लगा कर 103 मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की गयी.
किस मजदूर को कितना मिलेगा न्यूनतम मजदूरी
कार्यशाला में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखंड सरकार द्वारा बीड़ी नियोजन में अधिसूचित न्यूनतम मजदूरी दर को बताया गया. इसके तहत लेबल लगाने वाले मजदूर (एकल) को 200 रुपये तथा 11.06 रुपया महंगाई भत्ता. इस तरह लेबल लगाना (दोहरा) 208 रुपये तथा महंगाई भत्ता 11.50 रुपये, तंदूर के साथ-साथ अन्य तरीके से बीड़ी सेकाई करने वाले मजदूर को 102.30 रुपये तथा महंगाई भत्ता 5.58 रुपये, तंदूर द्वारा सेकाई करने वाले मजदूर को 101 रुपये तथा महंगाई भत्ता 5.75 रुपये, गांठ बंधाई वाले मजदूर को 104 तथा महंगाई भत्ता 5.75 रुपये, अकुशल श्रमिक को 210 रुपये तथा महंगाई भत्ता 11.61 अर्ध कुशल 222 रुपये तथा महंगाई भत्ता12.16 रुपये, कुशल श्रमिक को 290 तथा महंगाई भत्ता 16.03 रुपये, अतिकुशल को 335 तथा महंगाई भत्ता 18.03, लिपिक को 290 तथा महंगाई भत्ता 16.03 रुपये न्यूनतम मजदूरी मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें