चक्रधरपुर : सरायकेला जिला पुलिस चक्रधरपुर पुलिस की मदद से तीन युवक को गिरफ्तार कर ले गयी. तीनों युवकों को सरायकेला जिला विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से पांच लाख रुपया रंगदारी मांगने व गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार होने वालों में स्व रघुनाथ साव के पुत्र मुकेश कुमार साव, प्रदीप कुमार महानंद एवं विनय तांती शामिल हैं.
इन्हें बुधवार सुबह करीब साढ़े सात गिरफ्तार किया गया. मुकेश कुमार साव के पिता की मृत्यु दो दिन पूर्व हुई है. इन तीनों की गिरफ्तार के लिए चक्रधरपुर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी के नेतृत्व में आरोपियों के आवास में घेराबंदी की गयी. इसके बाद तीनों युवकों को बारी-बारी से गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक सरायकेला-खरसावां पुलिस 13 सितंबर की रात चक्रधरपुर पहुंच गयी थी. हालांकि पुलिस ने इस संबंध में कुछ भी खुलासा नहीं किया है.