19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुपुंगबेड़ा : ग्रामीणों ने किया ग्रेटर सीकेपी का विरोध

चक्रधरपुर : प्रखंड के गुलकेड़ा पंचायत अंतर्गत लुपुंगबेड़ा गांव के ग्रामीणों ने ग्रेटर चक्रधरपुर का विरोध किया है. इसे लेकर रविवार को ग्रामीणों की बैठक मुखिया पोंडेराम सामड की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रखंड के लुपुंगबेड़ा समेत 27 गांवों को शहर में शामिल करने का विरोध जोरदार किया गया. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि […]

चक्रधरपुर : प्रखंड के गुलकेड़ा पंचायत अंतर्गत लुपुंगबेड़ा गांव के ग्रामीणों ने ग्रेटर चक्रधरपुर का विरोध किया है. इसे लेकर रविवार को ग्रामीणों की बैठक मुखिया पोंडेराम सामड की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रखंड के लुपुंगबेड़ा समेत 27 गांवों को शहर में शामिल करने का विरोध जोरदार किया गया. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि सरकार गांवों को शहर में शामिल कर ग्रामीणों की खुशहाली छीनने चाह रही है, जिसे किसी भी हाल में पूरा होने नहीं दिया जायेगा.

गांवों को शहर में शामिल कर ग्रामीणों को विभिन्न टैक्सों से लाद दिया जायेगा. बावजूद जबरन गांवों को शहर में शामिल किया गया, तो जाेरदार आंदोलन किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त प्रस्ताव के विरोध में ग्रामीण सोमवार को राज्यपाल के नाम एक पत्र अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपेंगे. इस अवसर पर मुंडा बागुन जामुदा, गंगाराम गोप, मसी तांती, मोटा बोदरा, रामाय बानरा, परमेश्वर बोदरा, रवि गोप, कैरा जामुदा, राम कुमार बोदरा, सुमी कुंटिया, मिथुन गोप, अंथोनी बोदरा, रतन नायक, शंकर सामाड, निरंजन केराई समेत बैठक में लुपुंगबेड़ा, चिरूबेड़ा, चेलाबेड़ा, पकुवाबेड़ा के काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें