11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी. बैठक में उपस्थित पंचायत समिति सदस्य.

छोटानागरा में बनेगा समेकित विकास केंद्र : बीडीओ मनोहरपुर. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार लोहार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्वप्रथम पिछली बैठक के प्रस्तावों पर हुई कार्रवाई व अद्यतन स्थिति से सदस्यों को अवगत कराया गया. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा […]

छोटानागरा में बनेगा समेकित विकास केंद्र : बीडीओ

मनोहरपुर. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार लोहार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्वप्रथम पिछली बैठक के प्रस्तावों पर हुई कार्रवाई व अद्यतन स्थिति से सदस्यों को अवगत कराया गया. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये. अध्यक्षीय संबोधन में 20 सूत्री अध्यक्ष ने चिरिया सेल अस्पताल के रख-रखाव, चिकित्सा व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता को लेकर शिकायत दर्ज करायी. बीडीअो देवेंद्र कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार दीघा के तर्ज पर छोटानागरा पंचायत में भी आइडीसी निर्माण योजना प्रस्तावित है. साथ ही प्रत्येक पंचायत में प्रज्ञा केंद्र खोलने की योजना है.
बताया गया कि हर पंचायत में माह में एक बार मेडिकल कैंप लगाया जायेगा. सीडीपीअो की पर्यवेक्षिका ने शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीकरण सीडीपीओ ऑफिस कराने की बात कही. स्वास्थ्य विभाग ने मनोहरपुर सीएचसी में एंटी स्नैक वेनम तथा एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध होने की जानकारी दी. बैठक में सीअो सह एमअो कुशलमय केनेथ मुंडू, पंचायती पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा, सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार, राजा सुरीन, हेमंत नायक, जामा खान, यशोदा देवी आदि उपस्थित थे.
20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें