7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूट रही छत, बेड पर चू रहा पानी, फिर भी हो रहा प्रसव

चाईबासा. सदर प्रखंड के अधिकांश प्रसव केंद्रों की स्थिति दयनीय न बिजली, न पानी, भगवान भरोसे होता है प्रसव सुविधा के अभाव में रेफर करने को बाध्य चाईबासा : सदर प्रखंड जिला मुख्यालय होने के बावजूद इसके अंतर्गत आने वाले विभिन्न एल वन प्वाइंट(उप स्वास्थ्य सह प्रसव केंद्र) जर्जर अवस्था में है. सदर प्रखंड में […]

चाईबासा. सदर प्रखंड के अधिकांश प्रसव केंद्रों की स्थिति दयनीय

न बिजली, न पानी, भगवान भरोसे होता है प्रसव
सुविधा के अभाव में रेफर करने को बाध्य
चाईबासा : सदर प्रखंड जिला मुख्यालय होने के बावजूद इसके अंतर्गत आने वाले विभिन्न एल वन प्वाइंट(उप स्वास्थ्य सह प्रसव केंद्र) जर्जर अवस्था में है. सदर प्रखंड में स्थित घाघरी व नाकाहासा उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है. दोनों ही उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव केंद्र भी हैं.दोनों में प्रसव भी हो रहे हैं. घाघरी का उप स्वास्थ्य केंद्र पिछले दो साल से जर्जर स्थिति में है. छत टूटे हुए हैं. बरसात में पानी चूता है. यही हाल सदर प्रखंड के नाकाहासा गांव का भी है.
नाकाहासा सुदूर क्षेत्र में स्थित है. गांव में एकमात्र यही प्रसव केंद्र है. स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर स्थित देखकर सहियाएं यहां प्रसव कराने में डरती है. छत टूटकर गिर रहा है. घाघरी में भी छत के हिस्से टूटकर गिर रहे हैं. थोड़ी बारिश से केंद्र में पानी भर जाता है. सदर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्रों सह प्रसव केंद्र के दो केंद्रों (बादुड़ी, सोमापंचों केंद्र)को बंद कर दिया गया है. कई जगहों में नये एलवन फैसिलिटी सेंटर(प्रसव केंद्र) का निर्माण हो गया है. मगर उनमें बिजली पानी व प्रसव के लिए उपयुक्त उपकरण नहीं हैं. जिसके कारण प्रसव चालू नहीं किया गया है. भूता का नव निर्माण प्रसव केंद्र छह माह से बनकर तैयार है,लेकिन इसे चालू नहीं किया गया है.
मूलभूत सुविधाओं से वंचित प्रसव केंद्र, ना बिजली है ना पानी
सदर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले घाघरी, बड़बिल, भूता, नाकाहासा, डोंगरपी प्रसव केंद्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.
यहां ना तो बिजली है ना ही पानी. शौचालय के लिये भी प्रसूताओं को उपस्वास्थ्य केंद्र से बाहर जाना पड़ता है. किसी किसी उप स्वास्थ्य केंद्र में चापाकल दिया गया है. जिसका पानी पीने लायक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें