सारंडा व पोड़ाहाट एक्शन प्लान की समीक्षा के दौरान डीसी ने दिये आदेश
Advertisement
तीन माह से गायब डॉ कन्हैया लाल सस्पेंड
सारंडा व पोड़ाहाट एक्शन प्लान की समीक्षा के दौरान डीसी ने दिये आदेश सारंडा एक्शन प्लान की पूर्ण व अपूर्ण योजनाओं की होगी जांच चाईबासा : चाईबासा समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि व एसपी डॉ माइकल राज एस ने सारंडा एक्शन प्लान व पोड़ाहाट एक्शन प्लान की समीक्षा की. इस […]
सारंडा एक्शन प्लान की पूर्ण व अपूर्ण योजनाओं की होगी जांच
चाईबासा : चाईबासा समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि व एसपी डॉ माइकल राज एस ने सारंडा एक्शन प्लान व पोड़ाहाट एक्शन प्लान की समीक्षा की. इस दौरान जानकारी मिली कि मनोहरपुर अंतर्गत जराईकेला हेल्थ सब सेंटर के डॉक्टर कन्हैया लाल तीन माह से बिना सूचना के गायब हैं. डीसी ने डॉ कन्हैया लाल को सस्पेंड कर वेतन रोकने का आदेश दिया. वहीं सिविल सर्जन को ट्रेजरी में पत्र भेजकर डॉक्टर के गायब रहने की सूचना देने का निर्देश दिया. डॉक्टर के गायब रहने के दौरान वेतन भुगतान हुआ है या नहीं, इसकी जांच का आदेश दिया है. पूर्व में भी वह कुछ दिनों से गायब थे, बाद में डयूटी ज्वाइन कर लिया था.
अफसरों ने योजना पूरी बतायी, सीआरपीएफ अधिकारी ने कहा अधूरी. सारंडा व पोड़ाहाट एक्शन प्लान के तहत अफसरों की ओर से पूर्ण बतायी गयी योजनाओं पर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने सवाल उठाये. अफसर योजनाएं पूर्ण बता रहे थे, वहीं सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कहा कि धरातल पर योजनाएं अधूरी हैं. इस विरोधाभास को दूर करने के लिए डीसी ने सारंडा एक्शन प्लान की पूर्ण व अपूर्ण योजनाओं की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया.
चक्रधरपुर एसडीओ, डीसीएलआर तथा जिला योजना पदाधिकारी को जांच करने का आदेश दिया. मौके पर डीडीसी, एसडीओ, बीडीओ आदि उपस्थित थे. जिला गव्य विकास पदाधिकारी को बैठक से किया बाहर. डीसी ने जिला गव्य विकास पदाधिकारी से पूछा कि बाएफ (डेयरी) सेंटर कहां-कहां है. जिला गव्य विकास पदाधिकारी सही आंकड़ा नहीं दे पाये. इसपर डीसी ने जिला गव्य विकास पदाधिकारी को बैठक से बाहर कर दिया. सभी अफसरों को चेताया कि बैठक में पूरी जानकारी लेकर आयें.
मनोहरपुर के तीन रूटों में शुरू होगी बस सेवा
मनोहरपुर के तीन रूट पर सरकारी बस चलायी जायेगी. छोटानागरा से बालिबा, रायगढ़ा से जराईकेला और थोलकोबाद से करमपदा होते हुए किरीबुरू तक बस सेवा शुरू होगी. डीसी ने शीघ्र इस दिशा में पहल करने का आदेश दिया.
छह स्थानों पर होगा हेल्थ सब-सेंटर का संचालन
डीसी ने सारंडा के चिरिया, डेंगडुग एवं अंकुवा में हेल्थ सब सेंटर खोलने का आदेश दिया. पोड़ाहाट के लोढाई व जलासर के पोंडेगेर में हेल्थ सब सेंटर का संचालन करने का निर्देश दिया. दोनों हेल्थ सब सेंटर में डॉक्टर प्रतिनियुक्त कर हेल्थ सब सेंटर संचालन करने कहा.
छोटानागरा में खुलेगा आदिवासी आवासीय स्कूल
डीसी ने छोटानागरा में आदिवासी आवासीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव टीएसी को भेजने का आदेश दिया. छोटानागरा में आइडीसी केंद्र खोलने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है.
गुदड़ी में खुलेगा एकलव्य विद्यालय
गुदड़ी में एकलव्य आवासीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव है. डीसी ने विद्यालय निर्माण का टेंडर शीघ्र करने का आदेश दिया.
… नहीं तो बंदगांव बीडीओ की होगी गोपनीय में प्रतिनियुक्ति. उपायुक्त ने पोड़ाहाट एक्शन प्लान की समीक्षा करते हुए बंदगांव बीडीओ से पूछा कि कुंदरूगुटू में बन रहे स्वास्थ्य केंद्र का स्पॉट निरीक्षण हुआ कि नहीं. बीडीओ ने कहा- वह अभी तक कुंदरूगुटू में नहीं गये हैं. डीसी ने कहा कि अगर इस एक्शन प्लान में प्रगति नहीं हुई, तो बंदगांव बीडीओ की प्रतिनियुक्ति गोपनीय में कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement