शौचालय निर्माण की राशि में हेराफेरी का मामला
Advertisement
जेइ, दो मुखिया व जलसहिया समेत 10 पर थाने में प्राथमिकी
शौचालय निर्माण की राशि में हेराफेरी का मामला सरकारी राशि मिलते ही एक मुश्त बिचौलियों को भुगतान करने का आरोप चाईबासा : उपायुक्त के आदेश पर शौचालय निर्माण में सरकारी राशि गबन के आरोप में एक कनीय अभियंता, दो मुखिया व तीन बिचौलियों समेत दस लोगों पर मुफ्फसिल थाने में प्राथमिक दर्ज करायी गयी है. […]
सरकारी राशि मिलते ही एक मुश्त बिचौलियों को भुगतान करने का आरोप
चाईबासा : उपायुक्त के आदेश पर शौचालय निर्माण में सरकारी राशि गबन के आरोप में एक कनीय अभियंता, दो मुखिया व तीन बिचौलियों समेत दस लोगों पर मुफ्फसिल थाने में प्राथमिक दर्ज करायी गयी है. इन पर आरोप है कि दुम्बीसाई, बाईहातु व नरसंडा में लाभुकों से शौचालय निर्माण कराने के बजाय चहेते बिचौलियों को कार्य करने के लिए एक मुश्त राशि का अवैध भुगतान कर दिया गया. इस मामले में दुम्बीसाई के मुखिया गिरीश चंद्र देवगम, नरसंडा के मुखिया जयंती सुंडी पर बिचौलियों से सांठगांठ कर राशि की हेराफेरी की गयी.
इस संबंध में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वर्ष 2015-16 तथा 2016-17 दुम्बीसाई के मुखिया की अध्यक्षता वाली ग्राम जल व स्वच्छता समिति को 14.64 लाख रुपये तथा नरसंडा के मुखिया की अध्यक्षता वाली दो समिति नरसंडा व बाइहातु को क्रमश: 48.24 लाख व 22.32 लाख रुपये दिये गये. इस योजना के तहत शौचालय का निर्माण लाभुकों को स्वयं करना था, जबकि ऐसा नहीं किया गया. इसकी शिकायत उपायुक्त व राज्य के वरीय अधिकारियों से की गयी थी. जांच में यह मामला सामने आया कि राशि की गड़बड़ी हुई है.
उपायुक्त डॉ शांतनु अग्रहरी ने प्रभार ग्रहण करने के बाद जल स्वच्छता अभियान की बैठक में इस बात को संज्ञान में लिया और कार्यपालक अभियंता को कार्रवाई का निर्देश दिया था. इसी मामले में पीएचइडी के कनीय अभियंता प्रवीर कुमार कर, दुम्बीसाई के मुखिया गिरीश चंद्र देवगम, जल सहिया चंदन तियु, जानकी देवगम, नरसंडा के मुखिया जयंती सुंडी, जलसहिया संतोषी सुडी, बाइहातु की जलसहिया रायमुनी पूर्ति, बिचौलिया अब्दुल जब्बार, प्रेम निषाद और शाहबाज के विरुद्ध षड़यंत्र कर सरकारी राशि का गबन करने का मामला दर्ज कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement