चक्रधरपुर : आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में चक्रधरपुर में विभिन्न जगहों पर छापामारी कर 40 लीटर महुआ व 10 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया. वहीं एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया है. आबकारी विभाग ने सिमिदिरी निवासी दिनू तिर्की व विश्वा तिर्की के आवास पर छापामारी कर 15 लीटर वियर तथा
18 लीटर विदेशी शराब जब्त किया. साथ ही अवैध रूप से शराब बेच रहे विश्वा तिर्की को गिरफ्तार किया है. इसके बाद वार्ड संख्या 6 दंदासाई, कुदरीबाड़ी व कुंभा टोली में छापामारी की. कुदरीबाड़ी से 40 लीटर महुआ शराब जब्त किया. छापामारी अभियान में एसआइ कुलदीप कुमार,हवलदार परमानंद यादव शामिल थे.