– कमल विश्वास –
4.63 करोड़ की 111 योजनाओं को मिली स्वीकृति
चाईबासा : चाईबासा शहर में लोगों को आधारभूम सुविधा मुहैया कराने के लिए नगर पर्षद ने 4.63 करोड़ की 111 योजनाओं को जमीन पर उतराने की योजना बनायी है. बोर्ड ने प्रस्तावित योजनाओं को विगत दिनों हरी झंडी दे दी.
इसके तहत शहर के विभिन्न अंचलों में 42 सड़कें, 52 नालियां व 17 पुलियाओं का निर्माण कराया जायेगा. जिसके लिये बाकायदा वार्ड पार्षदों से उनके क्षेत्रों में विकास की योजनाओं की सूची मांगी गयी थी. जिसके तहत इन योजनाओं पर आने वाले खर्चो का प्राक्कलन तैयार किया गया है.
नगर पर्षद के पास वर्तमान में इन कायों के लिये लगभग तीन करोड़ की राशि ही कोष में उपलब्ध है. जिसके कारण जरूरी योजनाओं को प्राथमिकता दिये जाने का निर्णय लिया गया है. जबकि अन्य योजनाओं को मार्च में मिलने वाले अगले अनुदान से पूरा किया जायेगा.
नगर पर्षद ने सबसे ज्यादा सड़क निर्माण पर 2.69 करोड़ रुपये खर्च का लक्ष्य रखा है. जबकि नाली निर्माण पर 1,76 करोड़ व पुलिया पर 17.23 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इन योजनाओं में दस लाख रुपये से अधिक की पंद्रह योजनाएं शामिल है.
दस लाख से ऊपर की सड़क
– दुर्गा यादव के घर से विक्रम चौक तक पीसीसी सड़क-10,00,000
– डीडीसी आवास से पुलिस केंद्र होते हुए मुफ्फसिल थाना चौक तक कालीकृत सड़क-12,00,000
– नीमडीह स्कूल के पास ट्रांसफॉर्मर से सबिता देवी के घर होकर गांधी चौक तक कालीकरण 12,50,000
– संतोषी मंदिर रोड से संदीप साव के घर तक पीसीसी सड़क-13,00,000
– वीर सिंह टोपनो के घर से टुगरी मेन रोड तक पीसीसी सड़क-10,00,000
– जेएमपी चौक से उपाध्यक्ष आवासीय कार्यालय जैन मार्केट चौक होते हुए सदर थाना चौक तक कालीकृत सड़क का निर्माण-24,94,350
– बस स्टैंड चौक से जेल रोड, जैन मार्केट चौक, काली मंदिर होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक व मसजिद गली में कालीकृत सड़क का निर्माण-18,77,100
– कृष्णा स्टील से रूंगटा चौक सिविल कोर्ट होते हुए घंटा घर तक व जैन हाउस से एक्सिस बैंक तक व जुबली तालाब से कपड़ापट्टी तक कालीकृत सड़क का निर्माण-19,39,400
– शर्मा चौक से नगर पर्षद कार्यालय होते हुए सेंट्रल बैंक तक व जुबली तालाब पुल से जायका होटल व आइसीआइसीआइ बैंक से बाबा मंदिर तक चौड़ीकरण व कालीकृत सड़क का निर्माण-10,61,200
– भुरू भाई के घर से राजन आहूजा के घर होते हुए जीतन पान दुकान तक पीसीसी सड़क-17,30,200
– यूरोपियन क्वार्टर के सामने से सुनील प्रसाद के घर तक पीसीसी सड़क-11,15,000