बंदगांव : नक्सल प्रभावित क्षेत्र टेबो, टोकलो तथा कराइकेला के घने जंगलों में नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए मंगलवार सुबह से बुधवार तक सघन सर्च अभियान चलाया गया. हालांकि इस दो दिनों के सर्च अभियान में जवानों को किसी तरह की सफलता हाथ नहीं लगी. एसपी डॉ एस माइकेल राज के
निर्देश चलाये गये इस अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ 60 बटालियन के सहायक कमांडेंट शशि भूषण प्रसाद कर रहे थे, जिसमें टोकलो, टेबो तथा हेसाडीह के सीआरपीएफ 60 बटालियन तथा जिला पुलिस के जवान शामिल थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों का एक दश्ता इस क्षेत्र में सक्रिय है.