मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के विद्यालय के प्रधान शिक्षक,सचिव की गुरु गोष्ठी बुधवार को ईश्वर पाठक प्लस टू हाई स्कूल सभागार में की गयी. गोष्ठी की अध्यक्षत बीइइओ दुधेश्वर पासवान ने की. गोष्ठी में शिक्षकों को बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में सरकारी विद्यालयों की कक्षा छह की(एसटी/एससी) छात्राओं को मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्राप्त दो हजार रुपये की राशि को बैंक में फिक्स कराना है.
यह राशी छात्राओं के कक्षा नवम में नामांकन लेने के बाद ही ब्याज सहित निकाली जा सकेगी. गोष्ठी को यूनिसेफ के रामनाथ राय,वाइफस के अशोक राम ने भी संबोधित किया. .बैठक में प्रखंड संसाधन सेवक यशवंत कटियार,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुधिर शर्मा,सीआरपी चंद्रशेखर चौधरी, उमेश महंती, सच्चिदानंद महंती, सुभाष मंडल,आनंद कुमार गुप्ता,अनिल महतो,राजबिहारी महतो, मुरलीधर महतो, फुलचंद कुजूर, रासबिहारी महतो आदि उपस्थित थे.