17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइंस ठप,90 लाख का नुकसान

नक्सली बंद. मनोहरपुर, आनंदपुर, चिड़िया, बंदगांव व सोनुवा में असरदार चिड़िया माइंस में होने वाले उत्पादन, ट्रांसपोर्टिंग, डिस्पैच, लोडिंग का काम पूरी तरह से ठप रहे. मनोहरपुर : सीपीआइ(माओवादी)पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी की ओर से वनोत्पाद की मूल्य वृद्धि की मांग पर झारखंड, बंगाल व ओड़िशा सीमांत बंद के आह्वान पर मनोहरपुर प्रखंड समेत आसपास […]

नक्सली बंद. मनोहरपुर, आनंदपुर, चिड़िया, बंदगांव व सोनुवा में असरदार

चिड़िया माइंस में होने वाले उत्पादन, ट्रांसपोर्टिंग, डिस्पैच, लोडिंग का काम पूरी तरह से ठप रहे.
मनोहरपुर : सीपीआइ(माओवादी)पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी की ओर से वनोत्पाद की मूल्य वृद्धि की मांग पर झारखंड, बंगाल व ओड़िशा सीमांत बंद के आह्वान पर मनोहरपुर प्रखंड समेत आसपास के क्षेत्रों में बंद असरदार व प्रभावशाली रहा. माइंस बंद होने से 90 लाख का नुकसान हुआ है. मनोहरपुर शहरी क्षेत्र के दुकान, प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय आदि सोमवार व मंगलवार को बंद रहे.
जबकि शैक्षणिक संस्थानों पर बंद का कोई असर नहीं दिखा. लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. सोनुवा, गोइलकेरा, चिड़िया, किरीबुरु, बड़बिल, जामदा, चाईबासा, जराइकेला आदि स्थानों पर चलने वाली छोटे वाहनों का परिचालन भी ठप रहा. चिड़िया माइंस में होने वाले उत्पादन, ट्रांसर्पोटिंग, डिस्पैच, लोडिंग का काम पूरी तरह से ठप रहे.
चिड़िया : एसबीआइ बैंक, लैंपस व सभी सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों में ताले लटके रहे. सेल सीएसआर के तहत चलने वाली एम्बुलेंस वाहनों का भी परिचालन नहीं हुआ. सिर्फ चिड़िया माइंस से संबधित नुकसान का आंकलन किया जाये तो एक दिन की बंदी से (300 रुपये प्रतिटन के हिसाब से 900 मजदूर)6.30 लाख का नुकसान उठाना पड़ा. मजदूर व क्रशर द्वारा उत्पादित लौह अयस्क प्रति दिन 2 हजार टन की ढुलाई कार्य प्रभावित रही. चिड़िया-साइडिंग के बीच ट्रांसर्पोटिंग में लगे डंपर मालिक व ठेका प्रबंधन को 32 लाख, सेल प्रबंधन को 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इधर आनंदपुर में दुकान, प्रतिष्ठान आदि सोमवार व मंगलवार को बंद रहे. हालांकि आनंदपुर में साप्ताहिक हाट मंगलवार को लगा, जिसमें भीड़ कम रही. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
सोनुवा में ठप रहे वाहन
माअोवादियों का बंदी दूसरे दिन भी सोनुवा असरदार रहा. बंदी के पहले दिन से ही बाजार क्षेत्र में दुकाने बंद रही. सड़कों पर वाहनों का यातायात ठप था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें