घाटशिला : विकास हर समस्या का समाधान है. जहां शांति होगी, वहां विकास होगा. विकास में बाधा बरदाश्त नहीं करेंगे. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. सरकार ने प्रोत्साहन नीति लागू की है. उग्रवादी-माओवादी स्वेच्छा से सरेंडर करें, अन्यथा जवान पहाड़ और जंगलों से खोज निकालेंगे.
उक्त बातें राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. वे सोमवार को घाटशिला के मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत अंडर ग्राउंड विद्युतीकरण योजना के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि उग्रवादी लेवी के नाम पर विकास रोकना चाहते हैं. ऐसा नहीं होने देंगे.