आफत. अनुमंडल में भीषण गरमी का कहर जारी, जनजीवन प्रभावित
Advertisement
लू से 12 छात्राएं बीमार, एक गंभीर
आफत. अनुमंडल में भीषण गरमी का कहर जारी, जनजीवन प्रभावित लू लगने से कस्तूरबा की दर्जन भर छात्राएं बीमार हो गयी है. वहीं चक्रधरपुर के एक युवक को लू लगने के कारण अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है. मनोहरपुर/चिड़िया : मनोहरपुर में भीषण गरमी […]
लू लगने से कस्तूरबा की दर्जन भर छात्राएं बीमार हो गयी है. वहीं चक्रधरपुर के एक युवक को लू लगने के कारण अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है.
मनोहरपुर/चिड़िया : मनोहरपुर में भीषण गरमी के कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. प्रखंड के मेदासाई में स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय की करीब दर्जन भर छात्राओं को लू लगने पर मनोहरपुर सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया. इन छात्राओं में सिरदर्द, बुखार, कमजोरी, बदन दर्द की शिकायतें थीं, जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इन छात्राअों में बसंती कुमारी (13), मुक्ता टोपनो (11),
प्रतिमा चीक बड़ाइक (15), नुमा जामुदा (14), नेहा महतो (13), कल्याणी नायक (13), राधी महतो (13), रीता तांती (14), मिक्की नापित (13), गायत्री बड़ाईक (14), राधो महतो (13) को लू से प्रभावित पाये जाने के बाद इलाज करा कर वापस छात्रावास भेजा दिया गया. दूसरी ओर चिड़िया टाउनशिप स्थित सेल अस्पताल में दिन भर लू पीड़ितों का तांता लगा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement