चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में परिसर में शिविर लगा कर हो रहे खाद्य सुरक्षा कार्ड की डाटा इंट्री कार्य में तेजी आयी है. करीब 3 हजार से अधिक लाभुक का डाटा इंट्री हो चुका है. डाटा इंट्री में पंचायत के मुखिया व राशन दुकानदार अहम भूमिका निभा रहे हैं. प्रखंड के 23 पंचायत का डाटा इंट्री कार्य शुरू हो गया है. शुरू के दो तीन दिन काफी मंद गति से इंट्री का काम हो रहा था. सभी पंचायत के लिये अलग-अलग कंप्यूटर की व्यवस्था होने के बाद इंट्री कार्य काफी तेज गति से हो रहा है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियर खलको, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी केके पांडेय व जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के अध्यक्ष अमर साव प्रखंड कार्यालय में स्वंय उपस्थित होकर इंट्री कार्य को देखरेख कर रहे हैं. एमओ श्री पांडेय ने कहा कि 30 अप्रैल तक इंट्री का कार्य चलेगा. करीब 20 लाभुक का डाटा इंट्री करना है. उन्होंने कहा कि एक दो दिनों के अंदर शहरी क्षेत्र के लाभुकों का डाटा इंट्री कार्य शुरू होगा. वार्ड पार्षद दिनेश जेना, विनय वर्मन से बातचीत हुई है.