चक्रधरपुर : विधायक शशिभूषण सामाड ने रेलवे मैदान स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर विधायक सचिव गोपीनाथ चाकी, चुन्नू रहमान, विजय मुंडा, महावीर भगत, संदीप केरकेट्टा, शिवशंकर सोय, कालिया जामुदा, अशोक कुमार प्रधान, मुन्ना तांती, तरुण मुखी, राजेश शर्मा, संजीत तांती समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. एकलव्य मॉडल प्लस टू बालिका आवासीय विद्यालय तोरसिंदरी :
विद्यालय में बाबा साहेब को नमन किया गया. समारोह में आसरा संस्था के मुख्य सचिव शिवकर पुरती व विशिष्ट अतिथि में प्राचार्या शशि हरो के अलावा भौतिक शिक्षक अनिल कुमार, हिंदी शिक्षिका अबंती सिंकु, कंप्यूटर शिक्षक बामदेव प्रधान आदि ने बाबा साहेब की जीवन पर प्रकाश डाला.