बुधवार की सुबह कालिकाघट यात्रा के साथ पांच दिवसीय पूजा का समापन हो जायेगा. इस दौरान आयोजित मेले का बड़ी संख्या मंे लोग लुत्फ उठा रहे हैं.
Advertisement
आस्था. मां केरा व पाउड़ी मेला का समापन आज मां का हुआ श्रृंगार निकली घट यात्रा
बुधवार की सुबह कालिकाघट यात्रा के साथ पांच दिवसीय पूजा का समापन हो जायेगा. इस दौरान आयोजित मेले का बड़ी संख्या मंे लोग लुत्फ उठा रहे हैं. चक्रधरपुर : केरा सह चैत्र मेला को लेकर मंगलवार को मां केरा व पाउड़ी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी. अहले सुबह से मां केरा व मां पाउड़ी […]
चक्रधरपुर : केरा सह चैत्र मेला को लेकर मंगलवार को मां केरा व पाउड़ी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी. अहले सुबह से मां केरा व मां पाउड़ी पर जल चढ़ाने के लिए भक्तों की कतार लगी रही. मंदिरों की पुजारियों द्वारा नये वस्त्र, चूड़ी, चुनरी आदि से मां का आकर्षक श्रृंगार किया गया. मेला के अंतिम दिन भक्त नंगे पांव आग व कांटों पर चल कर अपनी भक्ति दिखायेंगे. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए समिति द्वारा व्यापक व्यवस्था की गयी थी. जगह-जगह में बेरिकेटिंग समेत शीतल पेयजल का वितरण किया जा रहा था.
निकली घट यात्रा : मंगलवार देर रात को मां पाउड़ी मंदिर की गरियाभाग घट यात्रा निकाली गयी. घट थाना नदी स्थित मुक्तिनाथघाट से पुजारी मुकुंद मिश्रा द्वारा विधिवत रूप से पूजा कर निकाली गयी. घट यात्रा में नगेर गोप घटवाली, राबड़ा पासवान गेंगडेंगा (झंडा) आदि द्वारा घट उठाया गया. घट जिस जगह से गुजरी, उस जगह पूजा की गयी. बुधवार की सुबह कालिकाघट यात्रा के साथ मेले का होगा समापन.
छउ नृत्य का आयोजन : गरियाभार घट के साथ मंदिर परिसर में छऊ नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें आमंत्रित कलाकारों द्वारा गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुत कर छऊ नृत्य की छटा बिखेरी गयी. रात भर चले छऊ नृत्य का लुत्फ उठाने के लिए लाेगों की भारी भीड़ जुटी रही. जबकि केरा मेला में तीन दिन पहले से छऊ नृत्य का आयोजन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement