7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

58 विस्थापित परिवारों के पुनर्वास पर सहमति

नोवामुंडी : टिस्को लीज एरिया के 1927 में विस्थापित बेचिरागी गांव के 58 परिवारों के पुनर्वास, नौकरी, शिक्षा आदि मौलिक सुविधाएं बहाल करने की मांग को लेकर मंगलवार को जमीन बचाओ समन्वय समिति व टिस्को प्रबंधन के बीच बैठक हुई. टीएसआरडीएस कार्यालय में बैठक हुई. जमीन बचाओ समन्वय समिति की ओर से विस्थापित 58 परिवारों […]

नोवामुंडी : टिस्को लीज एरिया के 1927 में विस्थापित बेचिरागी गांव के 58 परिवारों के पुनर्वास, नौकरी, शिक्षा आदि मौलिक सुविधाएं बहाल करने की मांग को लेकर मंगलवार को जमीन बचाओ समन्वय समिति व टिस्को प्रबंधन के बीच बैठक हुई.

टीएसआरडीएस कार्यालय में बैठक हुई. जमीन बचाओ समन्वय समिति की ओर से विस्थापित 58 परिवारों के लिए पक्का मकान, मुआवजा व योग्यता के अनुसार नौकरी, बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा की मांग की गयी. टाटा स्टील (ओएमक्यू) के महाप्रबंधक एमसी थॉमस ने कहा कि दोनों पक्षों को मिलाकर कोर कमेटी बनायी जायेगी. इसके बाद विकास का खाका खींचा जायेगा.

समन्वय समिति में विस्थापितों के पांच सदस्य व प्रबंधन की ओर से भी पांच सदस्य रहेंगे. समस्याओं पर चर्चा की जायेगी इसके बाद चरणबद्ध तरीके से समस्याओं के समाधान की ओर कदम उठाया जायेगा. बुनियादी शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए समिति की मांग पर प्रतिवर्ष 30 बच्चों को जगन्नाथपुर केरला इंगलिश स्कूल में टिस्को की ओर से 12वीं तक नि:शुल्क आवासीय शिक्षा, 10वीं पास स्थानीय बच्चों को एनटीटीएफ गोपालपुर में तकनीकी शिक्षा के तहत डिप्लोमा कोर्स के अलावा क्षेत्र में कौशल विकास योजनाएं चल रही हैं.

बैठक में समिति की ओर से नोवामुंडी भाग 1 की जिप सदस्य लक्ष्मी सुरेन, अंबिका दास, डेवराम तुबिड़, सुरेश पुरती, अजय पुरती, जयराम बारजो, मंगलसिंह बोबोंगा एवं टिस्को प्रबंधन की ओर से एचआर राजपाल सिन्हा, चीफ एचआर संजय, हेड प्लानिंग अविनाश कुमार, यूनिट है दिव्य दास राय समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें