45 घरों में काटे अवैध कनेक्शन
Advertisement
सीकेपी. रेल क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान
45 घरों में काटे अवैध कनेक्शन अभियान में 45 झुग्गी झोपड़ियों से दो बोरा विद्युत तार, स्विच बोर्ड व अन्य बिजली उपकरण जब्त किया गया. चक्रधरपुर : रेल क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ बुधवार को आरपीएफ व विद्युत (सामान्य) विभाग टीम ने झुग्गी व झोपड़ियों में छापेमारी कर अवैध कनेक्शन काट दिया. वहीं बिजली […]
अभियान में 45 झुग्गी झोपड़ियों से दो बोरा विद्युत तार, स्विच बोर्ड व अन्य बिजली उपकरण जब्त किया गया.
चक्रधरपुर : रेल क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ बुधवार को आरपीएफ व विद्युत (सामान्य) विभाग टीम ने झुग्गी व झोपड़ियों में छापेमारी कर अवैध कनेक्शन काट दिया. वहीं बिजली उपकरणों को जब्त कर लिया. इस दौरान करीब 45 झुग्गी झोपड़ियों से दो बोरा विद्युत तार, स्विच बोर्ड व अन्य बिजली उपकरण जब्त किया गया.
हालांकि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया. आरपीएफ टीम फिलहाल पता लगाने में जुटी है कि इन झुग्गी व झोपड़ियों में कौन रहता है और यहां से क्या काम होता है. आरपीएफ व बिजली विभाग की संयुक्त छापेमारी से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा है. वरीय अनुभाग अभियंता (विद्युत) सुजीत कुमार ने कहा कि सुबह से शाम तक बारहखोली, गैंगखोली, हरिजन बस्ती समेत आधा दर्जन कॉलोनी में छापेमारी अभियान चला.
इस दौरान करीब 45 झुग्गी व झोपड़ियों में अवैध बिजली कनेक्शन काटा गया. यहां से तार व बिजली उपकरण जब्त किया गया है. बिजली चोरी से रेलवे को लाखों रुपये का चूना लग रहा है. शाम होने के साथ ही रेलकर्मियों की परेशानी बढ़ने लगती थी. हाई और लो वोल्टज होने से बिजली उपकरण खराब होने का खतरा रहता है. ग्रीड में बढ़ते लोड के कारण जांच टीम गठित की गयी. टीम लगातार अवैध बिजली कनेक्शन पर नजर रखेगी. आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर एसके झा ने कहा कि बिजली चोरी करना कानूनी अपराध है, छह माह का कारावास व जुर्माना या दोनों से दंडित हो सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement