चक्रधरपुर/मनोहपुर : चक्रधरपुर,सोनुवा,बंदगांव, गोइलेकरा, मनोहरपुर,आनंदपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मां मंगला उषा की पूजा की गयी. संजय नदी, बर्टन लेक, मुक्तिनाथ घाट,बालियाघाट, दंदासाई घाट के अलावे आसपास क्षेत्र के नदी व तालाबों से महिलाओं ने पूजा-पाठ कर ढोल नगाड़े के साथ घटयात्रा निकाली. घट को माथे में लेकर जिस स्थान से महिलाएं गुजर रही थी. उसी स्थान में भक्त विधिवत् पूजा अर्चना कर रहे थे. देर शाम को मां मंगला घट मंदिर पहुंची. जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान महिलाओं ने भक्ति में लीन हो कर झुमते रहे..
Advertisement
ढोल-नगाड़ों की धुन पर निकली मां मंगला की कलश यात्रा
चक्रधरपुर/मनोहपुर : चक्रधरपुर,सोनुवा,बंदगांव, गोइलेकरा, मनोहरपुर,आनंदपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मां मंगला उषा की पूजा की गयी. संजय नदी, बर्टन लेक, मुक्तिनाथ घाट,बालियाघाट, दंदासाई घाट के अलावे आसपास क्षेत्र के नदी व तालाबों से महिलाओं ने पूजा-पाठ कर ढोल नगाड़े के साथ घटयात्रा निकाली. घट को माथे में लेकर जिस स्थान से […]
दर्जनों स्थान में होती है मां मंगला पूजा :शहर के दर्जनों स्थानों में घट उठा कर मां मंगला की पूजा-अर्चना किया जाता है. शहर के न्यू बस स्टैंड, बारहखोली, रेलवे हरिजन बस्ती, पुरानी बस्ती, कंसारीसाई, कांजी हाउस, दंदासाई, गार्ड बैरेक, गेंगखोली, सिरकासाई, रामचंद्रपुर, पदमपुर, कुदलीबाड़ी, , आदि जगहों में मां मंगला की पूजा की गयी.
पूजा करने के लिए भक्त कतार में रहते हैं खड़े :मां मंगला की पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं द्वारा सड़क के किनारे कतारबद्ध हो कर गोबर व मिट्टी के लेप से वेदी बना कर प्रसाद रख कर घटयात्रा का इंतजार करते हैं. घट आने के पश्चात पूजारी बारी-बारी से पूजा अर्चना करते हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement