चक्रधरपुर : बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता ने प्रखंड कार्यालय में स्थित अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ श्री गुप्ता ने कहा कि शहरी क्षेत्र के राशनकार्ड धारियों को फरवरी व मार्च माह का तीन किलो चीनी व ग्रामीण क्षेत्र के कार्डधारियों को 2 किलो चीनी 31 मार्च को वितरण किया जायेगा. जिसके लिए चीनी का उठाव किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने ट्रेजरी ऑफिस के समीप आठ सालों से बंद पड़े अनाज गोदाम को शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया. उक्त गोदाम में दस हजार क्विंटल अनाज रखा जा सकता है.
शहरी क्षेत्र में कुल 5800 व ग्रामीण क्षेत्र में कुल 20100 कार्डधारियों के बीच चीनी का वितरण किया जायेगा. शहरी क्षत्र के मां पाउंड़ी महिला मंडल पुरानीबस्ती, प्रगति महिला मंडल, संतोष मिश्रा व आशा महिला मंडल जन वितरण के दुकानदार जनवरी व मार्च माह को मिला कर पांच किलो चीनी का वितरण करेंगे. मौके पर प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी केके पांडेय, एजीएम राज कुमार पासवान, रामप्रताप बर्मन समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.