कराईकेला में युवक की हत्या
Advertisement
बंदगांव. टंटेयपदा जंगल में शव बरामद
कराईकेला में युवक की हत्या कराइकेला थाना के नक्सल प्रभावित क्षेत्र हुडांगदा पंचायत के टंटेयपदा जंगल से सोमवार को पुलिस ने एक 40 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. शव को बुरी तरह पत्थर से कुचला गया है. बंदगांव : नकटी डैम के ऊपर पहाड़ के घने जंगल में सोमवार को शव को ग्रामीणों […]
कराइकेला थाना के नक्सल प्रभावित क्षेत्र हुडांगदा पंचायत के टंटेयपदा जंगल से सोमवार को पुलिस ने एक 40 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. शव को बुरी तरह पत्थर से कुचला गया है.
बंदगांव : नकटी डैम के ऊपर पहाड़ के घने जंगल में सोमवार को शव को ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद उसकी सूचना कराईकेला थाना को दी. सर्किल इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह व एएसआइ बीडी सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद किया. शव का चेहरा पत्थर से कुचल दिया गया है.
पुलिस इसे हत्या मानकर छानबीन कर रही है. हत्या क्यों और कैसी हुई, पुलिस इसका अनुसंधान कर रही है. मालूम हो कि घटनास्थल वीरान जगह पर है. आस-पास कोई घर नही है. शव को ग्रामीणों ने भी पहचानने से इनकार कर दिया है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया है. मृतक सफेद रंग का शर्ट एवं सफेद रंग का जिंस पहने हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement