11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतियान के अनुसार जाति प्रमाण पत्र निर्गत करे प्रशासन

मनीपुर गांव में आदिवासी मुंडा समाज विकास समिति की बैठक चाईबासा : जिला प्रशासन खतियान में दर्ज जाति के अनुसार जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं कर मनमानी रूप से जातीय विसंगति पैदा कर रहा है. यह दु:खद बात है. इसका आदिवासी मुंडा समाज विकास समिति पुरजोर विरोध करेगी. उक्त बातें आदिवासी मुंडा समाज विकास समिति […]

मनीपुर गांव में आदिवासी मुंडा समाज विकास समिति की बैठक

चाईबासा : जिला प्रशासन खतियान में दर्ज जाति के अनुसार जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं कर मनमानी रूप से जातीय विसंगति पैदा कर रहा है. यह दु:खद बात है. इसका आदिवासी मुंडा समाज विकास समिति पुरजोर विरोध करेगी. उक्त बातें आदिवासी मुंडा समाज विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष बुधराम लागुरी ने कहीं. वे सोमवार को मनोहरपुर प्रखंड के मनीपुर गांव में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. श्री लागुरी ने कहा कि जिला प्रशासन हवाला देता है कि खतियान में मूल रूप से दर्ज जाति सरकार के जातीय सूची में दर्ज नहीं होने के कारण इसे उस जाति का नहीं माना जा सकता है.
जबकि दूसरी ओर खतियान में मूल रूप से तमाड़िया जाति दर्ज होने के बावजूद तमरिया जाति मानते हुए पिछड़ी जाति का जाति प्रमाण-पत्र निर्गत किया जा रहा है. कोल्हान प्रमंडल में जातीय विसंगति को दूर किये बिना समाज का विकास असंभव है. समाज को एकजुट होकर चिंतन मंथन करने की आवश्यकता है.
बैठक को सुभाष नाग, केंद्रीय महासचिव शिवशंकर मुंडा, पौदा मुंडा, एल सामद, लाल सामद, अरुण नाग, आशीष होरो, दीपक सांडिल, बजरंगी कच्छप ने संबोधित किया. मौके पर बुधराम सुलंकी, मनसा कच्छप, जयसिंह कच्छप, रंजीत कच्छप, मुकरू सिंह मुंडा, प्रकाश सांडिल, सुरज हुरद, विष्णु सुलंकी, मंगल समद, राजू कच्छप, गणोश समद, निरंजन सांडिल, अजरुन सिंह नाग, शंकर हुरद, मनसा सांडिल, दिनेश सांडिल, रंजीत सामंत, चामु हुरद समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें