चक्रधरपुर : कोलचोकड़ा पंचायत के मंडलसाई गांव में सोमवार को रहमत-ए-आलम कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. एशा नमाज के बाद मसजिद-ए-शमसी के पास कांफ्रेंस सह जलसा का आयोजन हुआ. रात 9 बजे से 2 बजे तक जलसा चला. जिसमें तकरीर व नातख्वानी का कार्यक्रम हुआ. तकरीर प्रारंभ होने से पहले काफी देर तक नातख्वानी हुई. नात शरीफ पढ़ने के लिए मधुपुर से शायर-ए-इस्लाम सावन मधुपुरी, गिरीडीह से मेराज आलम को बुलाया गया था.
दोनों नात ख्वानों ने जलसा का समां बांध दिया. हजरत अल्लामा सैयद शाह नूर अली की सरपरस्ती में उक्त कांफ्रेंस हुआ. जिसमें रहमगंज दरभंगा से आये बाबू हुजूर हजरत शमसुल्लाह जान मुख्य वक्ता थे. पीरजादा होने के कारण उनके मुरीद (अनुयायी)बड़ी संख्या में उन्हें सुनने के लिए आये थे. चक्रधरपुर आगमन पर कई लोगों ने उन्हें अपना पीर तसलीम किया और मुरीद बने. उन्होंने अपनी तकरीर में लोगों से नमाज की पाबंदी करने और अपने अकीदे को मजबूती प्रदान करने को कहा.
पैगम्बरों और वलियों के कई उदाहरण देकर उन्होंने लोगों को अल्लाह के राह पर चलने की हिदायत किया. उन्होंने कहा कि मसजिद अल्लाह का घर होता है. दुनिया में जो मसजिद का निर्माण कराता है, उसके लिए अल्लाह जन्नत में घर बनाता है. चक्रधरपुर में मसजिद-ए-शम्सी मंडलसाई की सेहन बन रही है और मसजिद-ए-नूर मुजाहिद नगर बनायी जा रही है. इन दोनों मसजिदों के निर्माण कार्य में लोगों से सहयोग करने की अपील किया.
जलसा के दौरान भी कई लोगों ने सहयोग राशि प्रदान किया. साथ ही झरिया धनबाद से मुफ्ती मो अनवारुल हक, दीनाजपुर पश्चिमी बंगाल से मुफ्ती मो मेहफिल अशरफ, सिमडेगा झारखंड से आये रौशनुल कादिरी मिसबाही ने तकरीर किये. पुरे जलसा का संचालन हजारीबाग के मो शहबाज नाजां ने किया. लगभग पांच सौ लोग जलसा सुनने आये थे.