27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर . पणन सचिव अखौरी धीरज कुमार ने किया निरीक्षण, कहा

गुदड़ी बाजार से हटेगा अतिक्रमण कृषि उत्पादन बाजार समिति के पणन सचिव अखौरी धीरज कुमार ने कहा कि गुदड़ी बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. इसके लिये चक्रधरपुर अंचलाधिकारी को एक पत्र लिख कर गुदड़ी हाट परिसर को सीमांकन व रेखाकंन कराया जायेगा. चक्रधरपुर : पणन सचिव अखौरी धीरज कुमार ने गुरुवार को गुदड़ी बाजार […]

गुदड़ी बाजार से हटेगा अतिक्रमण

कृषि उत्पादन बाजार समिति के पणन सचिव अखौरी धीरज कुमार ने कहा कि गुदड़ी बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. इसके लिये चक्रधरपुर अंचलाधिकारी को एक पत्र लिख कर गुदड़ी हाट परिसर को सीमांकन व रेखाकंन कराया जायेगा.
चक्रधरपुर : पणन सचिव अखौरी धीरज कुमार ने गुरुवार को गुदड़ी बाजार का निरीक्षण किया.
दुकानदार व ग्रामीण क्षेत्र से उत्पाद लेकर बेचने आये किसानों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि गुदड़ी बाजार किसानों के उत्पाद बेचने के लिए है. पहली प्राथमिकता किसानों को मिलेगी. वर्तमान समय में 340 दुकान स्थायी रूप से है, जो प्रति माह 100 रुपये भूमिकर देते हैं. गुदड़ी बाजार पूर्व से अतिक्रमित है. गुदड़ी बाजार की कितनी जमीन है, इसका सीमांकन होने के बाद अतिक्रमण हटाया जायेगा. गुदड़ी बाजार को लेकर कई बार विभाग पर उंगली भी उठायी जाती है.
उनके संरक्षण में कोई भी अवैध वसूली नहीं हो रहा है और न ही अवैध निर्माण हो रहा है. अतिक्रमण हटा कर बाजार परिसर में नाली का निर्माण कराया जायेगा. सोलर लाइट की व्यवस्था की जायेगी. नाली निर्माण के संबंध में नगर पर्षद को पत्र लिखा जायेगा. वर्तमान अभिकर्ता समूह के निगरानी में अवैध निर्माण कार्य हुआ है. अभिकर्ता समूह से यदि बाजार का नियंत्रण नहीं कर पाता है, तो लाईसेंस रद्द किया जायेगा. भूमि कर की वसूली की जा रही है. अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान बनाने वाले पर कार्रवाई की जायेगी. बाजार में ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को बैठने तक जगह नहीं मिल पाता है. किसान बाजार के बाहर सड़क किनारे अपने उत्पाद को बेचने को विवश हैं. सूची तैयार किया जा रही है.
ग्रामीणों किसानों को नहीं दी जाती जगह
चक्रधरपुर गुदड़ी बाजार किसानों के उत्पाद को बेचने के लिये है, परंतु किसान जब अपने उत्पाद को लेकर बेचने आते हैं तो अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखे दुकानदार उन्हें प्रताड़ित करते हैं. उत्पाद बेचने के लिये जगह तक नहीं देते. किसी के दुकान के आगे यदि ग्रामीण किसान अपने उत्पात को बेचने के लिये बैठते है,
तो उसे प्रताड़ित कर व पानी छींट कर भगा दिया जाता है. मजबूरन ग्रामीण किसान कपड़ा पट्टी सड़क किनारे, सरफराज क्वार्टर रोड, पंडित हाता रोड, पोस्ट ऑफिस रोड में अपने उत्पाद को बेचने के लिये मजबूर हो जाता है. बुधवार व रविवार को सबसे ज्यादा ग्रामीण किसानों को परेशान होना पड़ता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें