चाईबासा :जमीन विवाद को लेकर सोना देवगम की हत्या मामले में फरारी काट रहे हरिश लोहार उर्फ डाडू को जगन्नाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. जमानत नहीं मिलने पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. पुलिस के मुताबिक 26 जुलाई 2015 की रात दस बजे महंती हेंब्रम, रोया देवगम, रेंसो हेंब्रम, गारदी हेंब्रम व डाडू लोहार ने मिलकर सोना देवगम की हत्या कर शव को जंगल में छुपा दिया था.
मामले में शिकायत होने पर पुलिस ने संदेह के आधार पर गारदी को 12 अगस्त 2015 को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार की थी. इस मामले में गारदी व महंती को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. जबकि नामजद आरोपी रोया व रेंसो अब भी फरार हैं.