Advertisement
2016 में अपराध मुक्त हो जायेगा सारंडा : डीजीपी
चाईबासा : पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीके पांडे ने कहा है कि 2016 में सारंडा क्षेत्र अपराध मुक्त होगा. क्षेत्र में अब किसी भी हाल में विकास की गतिविधि बाधित नहीं होगी. जरूरत पड़ने पर विकास कार्य में लगे लोगों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. नक्सल क्षेत्र में पुलिस की उपस्थित में विकास कार्यों को […]
चाईबासा : पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीके पांडे ने कहा है कि 2016 में सारंडा क्षेत्र अपराध मुक्त होगा. क्षेत्र में अब किसी भी हाल में विकास की गतिविधि बाधित नहीं होगी. जरूरत पड़ने पर विकास कार्य में लगे लोगों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. नक्सल क्षेत्र में पुलिस की उपस्थित में विकास कार्यों को पूरा कराया जायेगा. पांडे शनिवार को चाईबासा में कोल्हान प्रमंडल के पुलिस पदाधिकारियों की क्राइम मीटिंग के बाद पत्रकारों से रू-ब-रू थे.
डीजीपी ने आम लोगों को सुरक्षा को पुलिस की पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इस कड़ी में क्राइम का ग्राफ कम करने, अपराधियों को सजा दिलाने तथा लोगों को और बेहतर सुविधा देने की कोशिश की जा रही है.
डीजीपी ने पश्चिम सिंहभूम जिला के बंदगांव में ग्रामीणों द्वारा पुलिस को बंधक बनाये जाने की घटना को अफवाह करार दिया. कहा कि पुलिस सुरक्षा के लिए वहां तैनात थी. डीजीपी ने कहा कि जल्द ही प्रत्येक जिला में साइवर पुलिस थाना खोले जायेंगे. पिछले साल नवंबर माह में प्रदेश का पहला साइवर थाना खोला गया. साइवर अपराधियों के धरपकड़ में कारगर साबित हो रहा. यह तो शुरुआात है, जल्द ही इसमें और विस्तार होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement