चाईबासा : सभी कॉलेज प्रबंधन अपने- अपने शिक्षक व शिक्षेत्तरकर्मी का प्रमोशन रिपोर्ट कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन के पास तत्काल भेजे. कुलपति ने यह आदेश सभी कॉलेजों को दिया है. रिपोर्ट के आधार पर प्रमोशन की सूची तैयार कर एचआरडी को भेजी जायेगी. गुरूवार को कोल्हान विवि में कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रमोशन कमेटी की बैठक में सभी कॉलेज को कुलपति ने यह निर्देश दिया.
इस दौरान अंगीभूत कॉलेज के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को तृतीय वर्ग में प्रमोशन देने पर विचार-विर्मश किया गया. मौके पर कुलपति ने कहा कि प्रमोशन गाइडलाइन के तहत ही दी जायेगी. मौके पर कुलसचिव डॉ एससी दास, एफओ सुधांशु कुमार, प्रोफेसर कस्तुरी बोयपाई, डॉ राजीव शुक्ला के अलावा कमेटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.