किरीबुरू : सारंडा के पांच गांव जुंबईबुरू, चेरवालोर, धरनादिरी, बालेहातु एवं कादेडीह के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से जुंबईबुरू गांव में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर पांचों गांवों का स्थापना दिवस सामूहिक रूप से मनाया. कार्यक्रम का शुभारंभ गांव के पुजारियों द्वारा विधिवत पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना कर की गयी.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नोवामुंडी के बीडीओ अमरेन डांग ने उपस्थित होकर ग्रामीणों की खुशहाली व उन्नति की कामना की. साथ ही उन्होंने मनरेगा से होने वाले गांवों के विकास कार्य जैसे सड़क, कुंआ, तालाब आदि की जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम सभा के जरिये योजना का चयन कर भेजें.
हम उसको पूर्ण कराने का कार्य करेंगे. इस दौरान सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया. जिसमें अमरेन डांग, अनिता पूर्ति (पंसस), प्रभु सहाय भेंगरा (मुखिया), सोनू सिरका (वनाधिकार समिति सदस्य) आदि अपने आप को नाचने से नहीं रोक पाये. दूरदराज के गांवों से आये ग्रामीणों के लिये भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.